ओके:::राजेश्वर वद्यिालय में प्रतियोगिता

ओके:::राजेश्वर विद्यालय में प्रतियोगिताबुढ़मू़ राजेश्वर मध्य, उच्च विद्यालय सिदरोल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़ प्रतियोगिता का उदघाटन बीडीओ शीलवंत भट्ट ने किया़ इसके बाद लंबी कूद, ऊंची कूद, 100 मीटर दौड़, कबड्डी सहित प्रतियोगिताओं में बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया़ विजयी प्रतिभागियों के बीच शिक्षिका सिस्टर शांति ने पुरस्कारों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 8:43 PM

ओके:::राजेश्वर विद्यालय में प्रतियोगिताबुढ़मू़ राजेश्वर मध्य, उच्च विद्यालय सिदरोल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़ प्रतियोगिता का उदघाटन बीडीओ शीलवंत भट्ट ने किया़ इसके बाद लंबी कूद, ऊंची कूद, 100 मीटर दौड़, कबड्डी सहित प्रतियोगिताओं में बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया़ विजयी प्रतिभागियों के बीच शिक्षिका सिस्टर शांति ने पुरस्कारों का वितरण किया़ मौके पर सेकंदा बाखला, एसलिन कुजूर के अलावा रमेश प्रसाद सिंह, अगुस्टीन, अजय, मनोज, रवींद्र, पुष्पा एक्का, अनिता खलखो, शांता जड़िया, शांति चोराठ, प्रकाश महतो, निर्मला, प्रिया, फबियोला व सिस्टर तरसिला सहित अन्य मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version