ओके:::मतदान केंद्रों पर भेजे गये चुनावकर्मी
ओके:::मतदान केंद्रों पर भेजे गये चुनावकर्मीफोटोनामकुम़ पंचायत चुनाव से एक दिन पूर्व नामकुम के विभिन्न मतदान केंद्रों पर पुलिस बल सहित चुनाव कर्मियों को रवाना कर दिया गया. शुक्रवार को प्रशासन द्वारा वाहन मालिकों से गाड़ियों को मंगाया कर दुर्गा मंदिर मैदान में जमा कराया गया. इसके बाद सभी बूथों के लिए एक-एक कर पुलिस […]
ओके:::मतदान केंद्रों पर भेजे गये चुनावकर्मीफोटोनामकुम़ पंचायत चुनाव से एक दिन पूर्व नामकुम के विभिन्न मतदान केंद्रों पर पुलिस बल सहित चुनाव कर्मियों को रवाना कर दिया गया. शुक्रवार को प्रशासन द्वारा वाहन मालिकों से गाड़ियों को मंगाया कर दुर्गा मंदिर मैदान में जमा कराया गया. इसके बाद सभी बूथों के लिए एक-एक कर पुलिस बल व चुनाव कर्मियों को भेजा गया. नामकुम बीडीओ ने बताया कि नि:ष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है़