9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना किसी बाधा चिकत्सिा सेवा मुहैया करना महत्वपूर्ण

बिना किसी बाधा चिकित्सा सेवा मुहैया करना महत्वपूर्ण हरमू अस्पताल व लक्ष्मी नर्सिंग होम में आपदा प्रबंधन पर प्रशिक्षणसंवाददाता, रांचीलक्ष्मी नर्सिंग होम व हरमू अस्पताल के मेडिकल स्टाफ को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार द्वारा प्रशिक्षण दिया गया़ इसमें जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह व अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि आपदा के दौरान […]

बिना किसी बाधा चिकित्सा सेवा मुहैया करना महत्वपूर्ण हरमू अस्पताल व लक्ष्मी नर्सिंग होम में आपदा प्रबंधन पर प्रशिक्षणसंवाददाता, रांचीलक्ष्मी नर्सिंग होम व हरमू अस्पताल के मेडिकल स्टाफ को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार द्वारा प्रशिक्षण दिया गया़ इसमें जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह व अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि आपदा के दौरान बिना किसी व्यवधान के सर्वोत्तम चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना महत्वपूर्ण है़ यदि अस्पताल पहले से तैयार रहेंगे, तभी घायलों को त्वरित सेवा देकर जान बचा सकते है़ं अस्पतालों को योजना बनाने से पहले यह जानना होगा कि किस तरह के खतरे मौजूद है़ं लाल, पीला व हरा रिबन से तय होती है प्राथमिकताउन्होंने बताया कि भूकंप, रेल व सड़क हादसे, सीरियल ब्लास्ट, केमिकल व जहरीली गैस के रिसाव, भगदड़, भवन गिरने जैसे हादसों में लोग बड़े पैमाने पर घायल होते है़ं इलाज की प्राथमिकता रंगों की रिबन के आधार पर तय की जाती है़ लाल रिबन पहली प्राथमिकता, पीला रिबन दूसरी और हरा रिबन तीसरी प्राथमिकता होती है़ काला रिबन अंतिम पायदान में है़ अस्पतालों को भूकंप व आग से निपटने के लिये अपनी योजना तैयार करनी चाहिये, जिसमें पहले से भरती मरीज, उनके परिजन, अस्पताल के स्टाफ, अन्य सहयोगी कर्मचारियों की सुरक्षा, अस्पताल की संपत्ति की सुरक्षा के साथ-साथ अस्पताल को क्रियाशील रखने का प्रावधान हो़ दसरे सत्र में अस्पताल की योजना में पुलिस, फायर ब्रिगेड व एंबुलेंस सेवाओं को अपनी योजना में शामिल करने का महत्व बताया गया़ समय-समय पर ड्रिल करने की जरूरत और अग्निशमन यंत्र चलाने की जानकारी भी दी गयी़ मौके पर लक्ष्मी नर्सिंग होम की प्रबंधक लक्ष्मी चौधरी, सहायक प्रबंधक आरके चौधरी, हरमू अस्पताल के प्रबंधक सतीश कुमार मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें