नि:शुल्क डायग्नोस्टिक जांच का संकल्प जारी
नि:शुल्क डायग्नोस्टिक जांच का संकल्प जारीवरीय संवाददाता, रांचीस्वास्थ्य विभाग ने मुख्यमंत्री नि:शुल्क डायग्नोस्टिक जांच योजना के तहत नि:शुल्क जांच संबंधी संकल्प जारी कर दिया है. गौरतलब है कि बीपीएल परिवार सहित 72 हजार रुपये तक सालाना आय वाले परिवारों को 84 गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए अधिकतम 2.5 लाख तथा कैंसर रोग व गुर्दा […]
नि:शुल्क डायग्नोस्टिक जांच का संकल्प जारीवरीय संवाददाता, रांचीस्वास्थ्य विभाग ने मुख्यमंत्री नि:शुल्क डायग्नोस्टिक जांच योजना के तहत नि:शुल्क जांच संबंधी संकल्प जारी कर दिया है. गौरतलब है कि बीपीएल परिवार सहित 72 हजार रुपये तक सालाना आय वाले परिवारों को 84 गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए अधिकतम 2.5 लाख तथा कैंसर रोग व गुर्दा प्रत्यारोपण के लिए अधिकतम चार व पांच लाख रुपये तक की चिकित्सीय सहायता दिये जाने की स्वीकृति दी गयी है. पर इसमें इन परिवारों के सदस्यों को डायग्नोस्टिक जांच (पैथोलॉजी व रेडियोलॉजी) का प्रावधान नहीं किया गया है. इससे इलाज शुरू कराने से पहले आवश्यक जांच कराने पर होने वाले खर्च का वहन इन परिवारों को ही करना पड़ता है. आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण डॉक्टर के परामर्श के बावूजद ऐसे परिवार जांच नहीं कराते हैं, जिससे अकसर बीमारी अौर गंभीर रूप धारण कर लेती है. अब मुख्यमंत्री व कैबिनेट की सहमति के आलोक में जांच मुफ्त करायी जा सकेगी. यह जांच विभिन्न सरकारी अस्पतालों में पीपीपी मोड में संचालित डायग्नोस्टिक सेंटर पर करायी जा सकती है. विभागीय संकल्प में लिखा है कि जरूरत रहने पर ही चिकित्सक टेस्ट के लिए लिखें. सिविल सर्जनों को इस मामले में रैंडमली जांच करने को कहा गया है. बगैर जरूरत जांच के लिए लिखने वाले चिकित्सकों पर कार्रवाई होगी. विभाग इस योजना में यदि कोई व्यावहारिक कठिनाई हुई, तो भविष्य में इसके संशोधन के लिए तैयार हैं.