पांच तल्ले से गिरा रसोइया..ओके
पांच तल्ले से गिरा रसोइया..ओके खलारी. धमधमिया स्थित सीसीएल कॉलोनी के पांचवें तल्ले से गिर कर रसोइया तिलका महतो (35)गंभीर रूप से घायल हो गये. तिलका महतो डहू नवादा (टंडवा, चतरा) का रहनेवाले हैं. रोहिणी कॉलोनी में वे तिलकोत्सव में खाना बनाने आये थे. शुक्रवार को काम करने के दौरान ही वह पांचवें तल्ले से […]
पांच तल्ले से गिरा रसोइया..ओके खलारी. धमधमिया स्थित सीसीएल कॉलोनी के पांचवें तल्ले से गिर कर रसोइया तिलका महतो (35)गंभीर रूप से घायल हो गये. तिलका महतो डहू नवादा (टंडवा, चतरा) का रहनेवाले हैं. रोहिणी कॉलोनी में वे तिलकोत्सव में खाना बनाने आये थे. शुक्रवार को काम करने के दौरान ही वह पांचवें तल्ले से नीचे गिर पड़ा. गंभीरावस्था में उसे रांची ले जाया गया है.