वज्ञिान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा..ओके
विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा..ओकेतस्वीर01 बच्चों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनीपिपरवार. पिपरवार विकास विद्यालय किचटो में सीएचपी–सीपीपी पीओ डीसी त्रिपाठी ने शुक्रवार को विज्ञान सह कला प्रदर्शनी का उदघाटन किया. प्रदर्शनी में स्कूली बच्चों ने 31 प्रदर्श लगाये थे. प्रेम कुमार ग्रुप द्वारा बनाये गये जेसीबी मशीन के मॉडल को पहला, अभिषेक ग्रुप के […]
विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा..ओकेतस्वीर01 बच्चों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनीपिपरवार. पिपरवार विकास विद्यालय किचटो में सीएचपी–सीपीपी पीओ डीसी त्रिपाठी ने शुक्रवार को विज्ञान सह कला प्रदर्शनी का उदघाटन किया. प्रदर्शनी में स्कूली बच्चों ने 31 प्रदर्श लगाये थे. प्रेम कुमार ग्रुप द्वारा बनाये गये जेसीबी मशीन के मॉडल को पहला, अभिषेक ग्रुप के टेराकोटा हीटर के मॉडल को दूसरा तथा बबलू ग्रुप के एयर प्रेशर कार के मॉडल को तीसरा पुरस्कार मिला. इस दौरान स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया. कार्यक्रम में नागेश्वर महतो, वीरेंद्र कुमार महतो, मुंशी राम, महेश गंझू, पंकज कुमार दास, निर्मल महतो, टी बारा, अनिल महतो, शैलेंद्र शर्मा, बीडी यादव, सुनील श्रीवास्तव, यदुनाथ महतो, सुधा कुजूर, प्रधानाध्यापक बीडी महतो आदि मौजूद थे.