नर्सिंग हॉस्टल से 83 कमरे खाली कराये गये रांची़ रिम्स परिसर में नर्सों के लिए बनाये गये नर्सिंग हॉस्टल में अवैध रूप से रहे लोगों को शुक्रवार को हटाया गया. जानकारी के अनुसार नर्सिंग हॉस्टल में 83 लोग अवैध तरीके से रह रहे थे. उनको खाली कराया गया़ उन पर गार्ड के संबंधी व अन्य पहुंचवाले लोगों के संबंधी कब्जा जमाये थे. मेट्राॅन ने हॉस्टल में वैध अावंटित लोगों की सूची बनाकर हटाने की कार्रवाई की़
नर्सिंग हॉस्टल से 83 कमरे खाली कराये गये
नर्सिंग हॉस्टल से 83 कमरे खाली कराये गये रांची़ रिम्स परिसर में नर्सों के लिए बनाये गये नर्सिंग हॉस्टल में अवैध रूप से रहे लोगों को शुक्रवार को हटाया गया. जानकारी के अनुसार नर्सिंग हॉस्टल में 83 लोग अवैध तरीके से रह रहे थे. उनको खाली कराया गया़ उन पर गार्ड के संबंधी व अन्य […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है