आइडीबीआइ बैंककर्मियों की हड़ताल
आइडीबीआइ बैंककर्मियों की हड़तालतसवीर कौशिक देंगेरांची. यूनाइटेड फोरम ऑफ आइडीबीआइ ऑफिसर्स एंड इंप्लाइज के तत्वावधान में शुक्रवार को हड़ताल की गयी. यूनियन के आह्वान पर झारखंड की 60 बैंक शाखाओं के 350 कर्मी हड़ताल पर रहे. यह हड़ताल वित्त मंत्री के उस बयान के खिलाफ थी जिसमें उन्होंने कहा था कि आइडीबीआइ बैंक का निजीकरण […]
आइडीबीआइ बैंककर्मियों की हड़तालतसवीर कौशिक देंगेरांची. यूनाइटेड फोरम ऑफ आइडीबीआइ ऑफिसर्स एंड इंप्लाइज के तत्वावधान में शुक्रवार को हड़ताल की गयी. यूनियन के आह्वान पर झारखंड की 60 बैंक शाखाओं के 350 कर्मी हड़ताल पर रहे. यह हड़ताल वित्त मंत्री के उस बयान के खिलाफ थी जिसमें उन्होंने कहा था कि आइडीबीआइ बैंक का निजीकरण किया जायेगा. यूनियन के रांची सेक्रेटरी रत्ना शंकर, दीपक गुप्ता, अफसर हुसैन सहित अन्य के नेतृत्व में हड़ताल की गयी.