सड़क दुर्घटना में अधिवक्ता की पत्नी की मौत
सड़क दुर्घटना में अधिवक्ता की पत्नी की मौतदेवघर. संत फ्रांसिस स्कूल जसीडीह की बस से कुचल कर शुक्रवार की अहले सुबह करीब 6:20 बजे देवघर कोर्ट के वरीय अधिवक्ता सह झारखंड बार काउंसिल के सदस्य हरदलाकुंड दुर्गाबाड़ी निवासी अमर सिंह की पत्नी उषा सिंह (46) की मौत हो गयी. घटना देवघर कॉलेज रोड बिजली ऑफिस […]
सड़क दुर्घटना में अधिवक्ता की पत्नी की मौतदेवघर. संत फ्रांसिस स्कूल जसीडीह की बस से कुचल कर शुक्रवार की अहले सुबह करीब 6:20 बजे देवघर कोर्ट के वरीय अधिवक्ता सह झारखंड बार काउंसिल के सदस्य हरदलाकुंड दुर्गाबाड़ी निवासी अमर सिंह की पत्नी उषा सिंह (46) की मौत हो गयी. घटना देवघर कॉलेज रोड बिजली ऑफिस एमआरटी चौक के समीप की है. घटना के पूर्व उषा सिंह हर दिन की तरह मॉर्निंग वॉक से सड़क किनारे बांयी तरफ होकर पैदल लौट रही थी. उसी समय स्कूल बस की चपेट में आने से यह हादसा हुआ. सदर अस्पताल लाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी.