तीन जनवरी को आयोजित होगा जैट

तीन जनवरी को आयोजित होगा जैट रांची. जेवियर लेबर रिलेशन इंस्टीट्यूट (एक्सएलआरआइ) के अधीन मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (मैट) की तर्ज पर जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (जैट) का आयोजन आगामी तीन जनवरी, 2016 को किया जायेगा. यह टेस्ट जमशेदपुर स्थित एक्सएलआरआइ (जेवियर लेबर रिलेशंस इंस्टीट्यूट) या इसके प्रमुख सहयोगी संस्थान और गोवा इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट (जिम), एसपी जैन, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 10:20 PM

तीन जनवरी को आयोजित होगा जैट रांची. जेवियर लेबर रिलेशन इंस्टीट्यूट (एक्सएलआरआइ) के अधीन मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (मैट) की तर्ज पर जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (जैट) का आयोजन आगामी तीन जनवरी, 2016 को किया जायेगा. यह टेस्ट जमशेदपुर स्थित एक्सएलआरआइ (जेवियर लेबर रिलेशंस इंस्टीट्यूट) या इसके प्रमुख सहयोगी संस्थान और गोवा इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट (जिम), एसपी जैन, आइआरएमए, एक्सआइएम, आइएमटी, एक्सआइएसएस में आयोजित की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version