लवकुश की तलाश में दूसरी टीम गयी बिहार

लवकुश की तलाश में दूसरी टीम गयी बिहाररांची: इंजीनियर समरेंद्र प्रसाद से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने और फायरिंग के आरोपी लवकुश शर्मा की तलाश में शुक्रवार को पुलिस की एक और टीम बिहार गयी. टीम का नेतृत्व सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव कर रहे हैं. एटीएस और पुलिस की एक टीम पहले से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 10:52 PM

लवकुश की तलाश में दूसरी टीम गयी बिहाररांची: इंजीनियर समरेंद्र प्रसाद से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने और फायरिंग के आरोपी लवकुश शर्मा की तलाश में शुक्रवार को पुलिस की एक और टीम बिहार गयी. टीम का नेतृत्व सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव कर रहे हैं. एटीएस और पुलिस की एक टीम पहले से ही उसकी तलाश में बिहार के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है. उल्लेखनीय है कि पुलिस लवकुश शर्मा से जुड़े रांची व रामगढ़ के कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले चुकी है. हालांकि सभी ने अपनी संलिप्तता से इनकार किया है. पुलिस को हिरासत में लिये गये एक पुराने सहयोगी से लवकुश के बारे अहम जानकारी मिली है. अभी तक की जांच में पुलिस लवकुश को ही मुख्य आरोपी मान कर जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version