दुबई में रह रहा पति अपनी पत्नी को भत्ता देने को राजी
रांची: रांची की महिला को दुबई में रह रहे पति से हर माह आठ हजार खर्च भत्ता मिलेगा़ पति दुबई में 25000 की नौकरी कर रहा है, लेकिन पत्नी से उसने संपर्क नहीं रखा. महिला ने आयोग में न्याय की गुहार लगाई थी़. इन दिनों पति एक माह के लिए रांची आया हुआ है. आयोग […]
रांची: रांची की महिला को दुबई में रह रहे पति से हर माह आठ हजार खर्च भत्ता मिलेगा़ पति दुबई में 25000 की नौकरी कर रहा है, लेकिन पत्नी से उसने संपर्क नहीं रखा. महिला ने आयोग में न्याय की गुहार लगाई थी़. इन दिनों पति एक माह के लिए रांची आया हुआ है. आयोग के आदेश पर अब वह हर माह आठ हजार देने को राजी हो गया है.
आयोग ने आदेश दिया है कि अब जब भी वह भारत आयेगा, तो रांची में पत्नी के साथ रहेगा़ महिला आयोग में शुक्रवार को ऐसे ही पत्नी को साथ नहीं रखने के कई मामले सामने आये़ आयोग में शुक्रवार को कोर्ट लगा था. यहां रांची समेत रामगढ़, पलामू , जमशेदपुर के मामले आये. एक मामले में यह भी आया कि पिछले डेढ़ साल से पति अपनी पत्नी के साथ संपर्क नहीं रख रहा है, जबकि शादी में उसने 17 लाख रुपये दहेज लिया था़ लड़का कोलकाता में रहता है.
लड़की ने बताया कि वह जबरन अपने ससुर के साथ रांची में रह रही है़ वह चाहती है कि उसका पति उसे साथ रहे़ आयोग ने ससुर को अगली सुनवाई में उपस्थित होने का आदेश दिया है़ एक मामले में लड़की ने पति पर उसे साथ नहीं रखने का आरोप लगाया, जबकि पति का कहना है कि शादी के पहले ही उसकी पत्नी गर्भवती थी़ प्रमाण स्वरूप उसने आयोग को रिकॉर्डिंग सुनायी है, जिसमें लड़की अपनी मां से शादी से पहले ही अपने छोटे मामा से गर्भ ठहरने की बता कर रही थी़ बच्चे का अब उसने गर्भपात करा लिया है़ पति उसे किसी भी हाल में रखने को तैयार नही है़.