12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब की बोतलों में होलोग्राम लगाने का निर्देश

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उत्पाद एवं मद्य निषेद्ध विभाग को शराब की बोतलों में होलोग्राम लगाने का निर्देश दिया है. सीएम ने कहा कि इससे राजस्व की चोरी बंद होगी तथा अवैध मदिरा व्यापार पर भी लगाम लगाया जा सकेगा. इससे आम लोग भी मदिरा के वैध-अवैध होने की जांच आसानी से कर […]

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उत्पाद एवं मद्य निषेद्ध विभाग को शराब की बोतलों में होलोग्राम लगाने का निर्देश दिया है. सीएम ने कहा कि इससे राजस्व की चोरी बंद होगी तथा अवैध मदिरा व्यापार पर भी लगाम लगाया जा सकेगा. इससे आम लोग भी मदिरा के वैध-अवैध होने की जांच आसानी से कर सकेंगे.

उन्होंने एक जिला के निरीक्षक से दूसरे जिला के मदिरा दुकानों का नियमित निरीक्षण कराने का भी निर्देश दिया. वह शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन में उत्पाद एवं मद्य निषेद्ध विभाग की समीक्षा कर रहे थे. मुख्यमंत्री श्री दास ने निर्देश दिया कि झारखंड में वन उत्पाद से मदिरा बनाने के उद्योग को स्थापित करने की संभावनाओं को भी तलाशें. उन्होंने कहा कि इस पर आधारित उद्योग की स्थापना से वन क्षेत्र में रह रहे लोगों को वन उत्पाद का उचित मूल्य भी प्राप्त होगा. उन्होंने शराब दुकानों की ऑनलाइन नीलामी की व्यवस्था करने तथा उत्पाद-कर को समय पर जमा करने का भी निर्देश दिया.

अब तक 530.82 करोड़ की राजस्व वसूली हुई
विभाग के सचिव सत्येंद्र सिंह ने जानकारी दी कि विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2015 -16 में निर्धारित लक्ष्य 1200 करोड़ के विरुद्ध अबतक 530.82 करोड़ राजस्व वसूले गये हैं. उन्होंने बताया कि 2016-17 से खुदरा उत्पाद दुकानों की बंदोबस्ती लॉटरी के माध्यम से कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने कहा कि कुल स्वीकृत दुकानों की संख्या 1520 के विरुद्ध 1406 दुकान बंदोबस्त हैं. झारखंड स्टेट विवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा 2015 -16 में लाइसेंस फी , प्रीविलेज फी तथा एक्साइज ड्यूटी रिवीजन से प्राप्त 68 करोड़ 88 लाख रुपए को जमा कराया गया है . मदिरा परिवहन में सुविधा हेतु कॉरपोरेशन द्वारा गोड्डा एवं लोहरदगा में गोदाम का निर्माण किया जायेगा. बैठक में वित्त विभाग के प्रधान सचिव अमित खरे , मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार बर्णवाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें