आधारभूत संरचना दुरुस्त हो, लाइब्रेरी में किताबें रहें
गोल्ड मेडलिस्टों ने कहा आधारभूत संरचना दुरुस्त हो, लाइब्रेरी में किताबें रहेंतसवीरें राज कौशिक देंगेरांची. गोल्ड मेडल पाकर लॉ विवि के विद्यार्थी काफी उत्साहित थे. उनका जो सपना था वह अब पूरा होने जा रहा है. विद्यार्थियों का कहना था कि यदि विवि को सरकार का सहयाेग मिले और आधारभूत संरचना दुरुस्त हो जाये, तो […]
गोल्ड मेडलिस्टों ने कहा आधारभूत संरचना दुरुस्त हो, लाइब्रेरी में किताबें रहेंतसवीरें राज कौशिक देंगेरांची. गोल्ड मेडल पाकर लॉ विवि के विद्यार्थी काफी उत्साहित थे. उनका जो सपना था वह अब पूरा होने जा रहा है. विद्यार्थियों का कहना था कि यदि विवि को सरकार का सहयाेग मिले और आधारभूत संरचना दुरुस्त हो जाये, तो यहां के छात्र बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. विद्यार्थियों ने कहा कि यहां की लाइब्रेरी में किताबों की संख्या कम है. लाइब्रेरी में अच्छी किताबें रहें, ताकि विद्यार्थियों को पुस्तकें खरीदनी न पड़े. क्या कहते हैं छात्र:विवि की आधारभूत संरचना दुरुस्त हो यह काफी जरूरी है. सहयोग मिले, तो यहां के विद्यार्थी पूरे देश भर में झारखंड को देश के मानचित्र में ला सकते हैं. सौरभ भौमिक …………………..विवि में शिक्षा का साधन उपलब्ध हो. सबसे पहले एक मूट कोर्ट की व्यवस्था की जाए. इससे विद्यार्थियों की प्रतिभा निखरेगी. सुमित कुमार, छात्र लॉ विवि रांची