उपनिवेशवाद और आदिवासी संघर्ष का लोकार्पण आज
उपनिवेशवाद अौर आदिवासी संघर्ष का लोकार्पण आजआदिवासी बुद्धिजीवी स्व. हेराल्ड एस तोपनो के लेखों के संग्रह को पुस्तक का रूप दिया गया है. पुस्तक का नाम उपनिवेशवाद अौर आदिवासी संघर्ष है. इसका लोकार्पण रविवार को होगा. समारोह सूचना भवन सभागार में दिन के दो बजे होगा. कार्यक्रम का आयोजन झारखंडी भाषा साहित्य संस्कृति अखड़ा की […]
उपनिवेशवाद अौर आदिवासी संघर्ष का लोकार्पण आजआदिवासी बुद्धिजीवी स्व. हेराल्ड एस तोपनो के लेखों के संग्रह को पुस्तक का रूप दिया गया है. पुस्तक का नाम उपनिवेशवाद अौर आदिवासी संघर्ष है. इसका लोकार्पण रविवार को होगा. समारोह सूचना भवन सभागार में दिन के दो बजे होगा. कार्यक्रम का आयोजन झारखंडी भाषा साहित्य संस्कृति अखड़ा की ओर से किया जाएगा. यह किताब हेराल्ड के चुनिंदा 30 लेखों का संग्रह है. पुस्तक का लोकार्पण उनकी मां राहिल सांगा करेंगी. कार्यक्रम में संताली के कवि आदित्य कुमार मांडी का काव्यपाठ व उनकी पहली हिंदी कविता संग्रह- पहाड़ पर हूल फूल का भी विमोचन होगा.