झारखंड के इतिहास में टाना भगत आंदोलन भी हुआ : डॉ पूनम (तसवीर ट्रैक पर है)
झारखंड के इतिहास में टाना भगत आंदोलन भी हुआ : डॉ पूनम (तसवीर ट्रैक पर है)स्नातकोत्तर इतिहास विभाग की फेलो डॉ पूनम कुमारी ने कहा कि टाना भगत आंदोलन झारखंड के इतिहास में एक महत्वपूर्ण अध्याय है. इस आंदोलन का उद्भव, बिरसा आंदोलन की असफलता अौर झारखंड में ब्रिटिश तथा जमींदारों के बढ़ते शोषण की […]
झारखंड के इतिहास में टाना भगत आंदोलन भी हुआ : डॉ पूनम (तसवीर ट्रैक पर है)स्नातकोत्तर इतिहास विभाग की फेलो डॉ पूनम कुमारी ने कहा कि टाना भगत आंदोलन झारखंड के इतिहास में एक महत्वपूर्ण अध्याय है. इस आंदोलन का उद्भव, बिरसा आंदोलन की असफलता अौर झारखंड में ब्रिटिश तथा जमींदारों के बढ़ते शोषण की पृष्ठभूमि में हुआ था. इस आंदोलन के जनक जतरा भगत थे़ उन्होंने इस परिकल्पना को मूर्त रूप दिया. टाना भगत ने अंग्रेजी शासन के खिलाफ सत्य अौर अहिंसा का मार्ग चुना अौर लोगों को संगठित कर अंग्रेजी शासन के खिलाफ असहयोग आंदोलन का बिगुल फूंका. टाना भगतों ने अपने आंदोलन के माध्यम से जनजातीय धर्म स्थापित करने का प्रयास किया था. वे ईश्वर की आज्ञा मानने अौर उससे संबंध स्थापित करने की प्रेरणा देते थे.