ग्रामीणों को मिला मुआवजा, हर्ष…ओके
ग्रामीणों को मिला मुआवजा, हर्ष…ओकेखलारी. वन विभाग के द्वारा शनिवार को ग्रामीणों के बीच मुआवजा राशि का वितरण किया गया. ग्रामीणों ने इसके लिए वन क्षेत्र पदाधिकारी विश्वनाथ प्रसाद, वनपाल एके पासवान, कर्मचारी फूलजेंस किंडो, सुधीर कुमार, देवेंद्र, शकलू सहित खलारी प्रखंड के अधिकारियों के प्रति आभार जताया है. मालूम हो कि सात जुलाई को […]
ग्रामीणों को मिला मुआवजा, हर्ष…ओकेखलारी. वन विभाग के द्वारा शनिवार को ग्रामीणों के बीच मुआवजा राशि का वितरण किया गया. ग्रामीणों ने इसके लिए वन क्षेत्र पदाधिकारी विश्वनाथ प्रसाद, वनपाल एके पासवान, कर्मचारी फूलजेंस किंडो, सुधीर कुमार, देवेंद्र, शकलू सहित खलारी प्रखंड के अधिकारियों के प्रति आभार जताया है. मालूम हो कि सात जुलाई को खलारी प्रखंड अंतर्गत विश्रामपुर पंचायत के केकराही गढ़ा गांव में हाथियों ने एक दर्जन घरों को ध्वस्त कर दिया था. साथ ही घर में रखे अनाज को भी नष्ट कर दिया था. मुआवजा पानेवालों में कार्तिक गंझू, विष्णु गंझू, अर्जून कुमार गंझू, रामचरण तुरी, प्रभू गंझू, सुखदेव गंझू, अगनू गंझू, दशरथ गंझू, फूलमनि देवी, मोहन गंझू, आरती देवी व ललिता देवी के नाम शामिल हैं.