जलेश्वर यादव का जनसंपर्क…ओके

जलेश्वर यादव का जनसंपर्क…ओकेफोटो–1 रोड शो में शामिल लोग.डकरा. खलारी पूर्वी से जिला परिषद उम्मीदवार जलेश्वर यादव ने शनिवार को होयर से लेकर बमने तक रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से मुलाकात कर अपने पक्ष में मतदान करने का अपील की. मौके पर प्रो गजेंद्र यादव, पूर्णमासी यादव, संजय यादव, चंदेश्वर यादव, ललेश्वर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 8:59 PM

जलेश्वर यादव का जनसंपर्क…ओकेफोटो–1 रोड शो में शामिल लोग.डकरा. खलारी पूर्वी से जिला परिषद उम्मीदवार जलेश्वर यादव ने शनिवार को होयर से लेकर बमने तक रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से मुलाकात कर अपने पक्ष में मतदान करने का अपील की. मौके पर प्रो गजेंद्र यादव, पूर्णमासी यादव, संजय यादव, चंदेश्वर यादव, ललेश्वर यादव, गणेश यादव आदि मौजूद थे.रामबलि चौहान का जनसंपर्कफोटो–3 सुभाषनगर में प्रचार करते रामबलि चौहानडकरा. खलारी पूर्वी सेे जिला परिषद उम्मीदवार रामबलि चौहान ने शनिवार को सुभाषनगर में लोगों के साथ बैठक की. बैठक के बाद श्री चौहान ने घर-घर जाकर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस अवसर पर विश्वनाथ यादव, नंदलाल चौहान, इंदिरा देवी, राजेंद्र रजक, गुप्तेश्वर पासवान, राधिका देवी आदि मौजूद थे.मीना देवी का जनसंपर्क फोटो–4 जनसंपर्क करती मीना देवीडकरा.चूरी पश्चिमी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी मीना देवी बी-टाइप, पहानटोली, ए-टाइप व भूतनगर में शनिवार को जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. मौके पर शंकर, राजू, महेश, ईश्वर लोहरा, बिनोद, अनिल, रेखा, सवित्री, रीमा, नेहा, काजल, निर्माला आदि मौजूद थे.अनिल कुमार तुरी का जनसंपर्क फोटो–5 अनिल कुमार तुरी जनसंपर्क करतेडकरा. चूरी पश्चिमी पंचायत से पंचायत समिति सदस्य उम्मीदवार अनिल कुमार तुरी ने शनिवार को बरटोला, मोनाटोला व मुसलिम धौड़ा में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. अभियान में बड़ी संख्या में समर्थम शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version