न्यू मार्केट से पस्किा मोड़ का सफर एक घंटे में
न्यू मार्केट से पिस्का मोड़ का सफर एक घंटे मेंमतदान के बाद लौट रही बसों से शाम में हुआ रातू रोड जामप्रमुख संवाददाता, रांची चार पहिया वाहनों को न्यू मार्केट (रातू रोड) चौक से पिस्का मोड़ तक का सफर तय करने में शनिवार को करीब एक घंटे का समय लगा. यह स्थिति शाम पांच बजे […]
न्यू मार्केट से पिस्का मोड़ का सफर एक घंटे मेंमतदान के बाद लौट रही बसों से शाम में हुआ रातू रोड जामप्रमुख संवाददाता, रांची चार पहिया वाहनों को न्यू मार्केट (रातू रोड) चौक से पिस्का मोड़ तक का सफर तय करने में शनिवार को करीब एक घंटे का समय लगा. यह स्थिति शाम पांच बजे से लेकर 7.30 बजे तक करीब ढाई घंटे तक रही. पूरी तरह सड़क जाम रही. जाम भी सड़क के एक ही अोर यानी पिस्का मोड़ की अोर जानेवाली लेन में लगी रही. जाम की वजह से गाड़ियां सरक भी नहीं पा रही थी. एक ही जगह काफी देरी तक गाड़ियां खड़ी रही. जाम में दोपहिया वाहन चालक भी परेशान रहे. उन्हें भी आधे घंटे से ज्यादा का समय लगा पिस्का मोड़ तक पहुंचे में. वहीं पिस्का मोड़ से पंडरा बाजार तक सड़क जाम रहा. इस मार्ग पर भी गाड़ियां का परिचालन प्रभावित रहा.क्यों हुई यह स्थितिसामान्य रूप से हर दिन पांच बजे से लेकर रात आठ बजे तक सड़क पूरी तरह जाम रहती है, पर शनिवार को पंचायत चुनाव करा कर पंडरा लौट रही बसों की वजह से जाम लगा रहा. बसों के अलावा कई अन्य गाड़ियां भी पंडरा की अोर जा रही थी. इससे सड़क पूरी तरह जाम हो गया. ट्रैफिक पुलिस की मशक्कत भी काम नहीं आयी.