झामुमो को मनाने में जुटी कांग्रेस, बीके हरि और अजय कुमार शिबू से मिले
झामुमो को मनाने में जुटी कांग्रेस, बीके हरि और अजय कुमार शिबू से मिलेहेमंत सोरेन भी थे मौजूद, झामुमो ने भी रखी अपनी बातब्यूरो प्रमुख, रांचीलोहरदगा उपचुनाव को लेकर सियासी गतिविधि तेज है़ कांग्रेस लोहरदगा उपचुनाव में झामुमो का समर्थन हासिल करने की कोशिश में लगी है़ दिल्ली से लेकर रांची तक नेता इस मुहिम […]
झामुमो को मनाने में जुटी कांग्रेस, बीके हरि और अजय कुमार शिबू से मिलेहेमंत सोरेन भी थे मौजूद, झामुमो ने भी रखी अपनी बातब्यूरो प्रमुख, रांचीलोहरदगा उपचुनाव को लेकर सियासी गतिविधि तेज है़ कांग्रेस लोहरदगा उपचुनाव में झामुमो का समर्थन हासिल करने की कोशिश में लगी है़ दिल्ली से लेकर रांची तक नेता इस मुहिम में जुटे है़ं शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसाद और राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन से मुलाकात की़ मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो विधायक दल के नेता हेमंत सोरेन भी मौजूद थे़ उल्लेखनीय है कि शिबू सोरेन पिछले दिनों इलाज कराने दिल्ली गये है़ं इधर कांग्रेस और झामुमो के नेताओं के बीच लोहरदगा उपचुनाव को लेकर चर्चा हुई़ कांग्रेस नेताओं ने लोहरदगा में झामुमो द्वारा प्रत्याशी नहीं दिये जाने का स्वागत किया़ कांग्रेस ने झामुमो से पार्टी प्रत्याशी सुखदेव भगत के समर्थन की घोषणा करने का आग्रह किया़ कांग्रेस की दलील थी कि लोहरदगा में यूपीए फोल्डर की एकजुटता से भाजपा को रोका जा सकता है़ कांग्रेस और झामुमो द्वारा साझा चुनावी अभियान चलाये जाने से अच्छा संदेश जायेगा़ इधर झामुमो प्रवक्ता अभिषेक प्रसाद पिंटू ने बताया कि झामुमो की ओर से अभी कांग्रेस को कोई स्पष्ट आश्वासन नहीं मिला है़ झामुमो नेताओं की बैठक के बाद समर्थन के मुद्दे पर फैसला होगा़ एक तक फैसला लेगा झामुमो, तटस्थ रहने की संभावनासूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एक दिसंबर तक झामुमो लोहरदगा उपचुनाव में समर्थन को लेकर अपना स्टैंड साफ कर देगा़ शिबू सोरेन के स्वस्थ होने के बाद झामुमो नेता उनसे विचार-विमर्श करेंगे़ संभवत: झामुमो लोहरदगा उपचुनाव में तटस्थ रह सकता है़ झामुमो वहां किसी को समर्थन नहीं देने की घोषणा कर सकता है़