वश्वि बैंक की टीम दिसंबर के तीसरे सप्ताह आयेगी झारखंड : मुख्य सचिव
विश्व बैंक की टीम दिसंबर के तीसरे सप्ताह आयेगी झारखंड : मुख्य सचिवइज ऑफ डूइंग बिजनेस की सफलता का करेगी आकलनवरीय संवाददाता, रांची मुख्य सचिव राजीव गौबा ने कहा है कि विश्व बैंक की टीम झारखंड में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की सफलता का आकलन करने झारखंड आयेगी. उन्होंने कहा है कि इस काम में […]
विश्व बैंक की टीम दिसंबर के तीसरे सप्ताह आयेगी झारखंड : मुख्य सचिवइज ऑफ डूइंग बिजनेस की सफलता का करेगी आकलनवरीय संवाददाता, रांची मुख्य सचिव राजीव गौबा ने कहा है कि विश्व बैंक की टीम झारखंड में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की सफलता का आकलन करने झारखंड आयेगी. उन्होंने कहा है कि इस काम में झारखंड को देश भर में तीसरा स्थान मिला है. बिजनेस एंड रिफॉर्म में बेहतर करने को लेकर विश्व बैंक की टीम कई पहलुओं की जांच भी करेगी. नयी दिल्ली में केंद्र के औद्योगिक नीति एवं संवर्द्धन विभाग के साथ आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री की ओर से किये जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी. मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य सरकार विकास के प्रति कटिबद्ध है. इसके तहत ही श्रम कानूनों में सिंगल एनुअल रिर्टन की सुविधा बहाल की गयी है. झारखंड की अनुपालन दर नयी ऑनलाइन व्यवस्था से 72 फीसदी हो गयी है, जो राष्ट्रीय औसत से तीन गुना अधिक है.