पीटीपीएस ट्रासंफर स्कीम पर सीएम ने दी मंजूरी

पीटीपीएस ट्रासंफर स्कीम पर सीएम ने दी मंजूरीपीटीपीएस के कर्मचारियों से विकल्प मांगा जायेगापतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड बनी है एनटीपीसी व झारखंड सरकार की ज्वाइंट वेंचर कंपनीवरीय संवाददाता, रांची पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (पीवीयूएनएल) में पीटीपीएस के कर्मचारियों के लिए ट्रांसफर स्कीम तैयार हो गयी है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इसकी मंजूरी दे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 9:31 PM

पीटीपीएस ट्रासंफर स्कीम पर सीएम ने दी मंजूरीपीटीपीएस के कर्मचारियों से विकल्प मांगा जायेगापतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड बनी है एनटीपीसी व झारखंड सरकार की ज्वाइंट वेंचर कंपनीवरीय संवाददाता, रांची पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (पीवीयूएनएल) में पीटीपीएस के कर्मचारियों के लिए ट्रांसफर स्कीम तैयार हो गयी है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इसकी मंजूरी दे दी है. अगली कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को लाया जायेगा. इसके बाद नयी कंपनी में पुराने कर्मचारियों के समायोजन पर कार्रवाई की जायेगी. सरकार ने इसे द झारखंड स्टेट इलेक्ट्रिसिटी रिफॉर्म (ट्रांसफर अॉफ पीटीपीएस) स्कीम 2015 का नाम दिया है. गौरतलब है कि झारखंड सरकार और एनटीपीसी के साथ एक ज्वाइंट वेंचर कंपनी पीवीयूएनएल बनी है. इस कंपनी द्वारा पतरातू में 4000 मेगावाट का पावर प्लांट लगाया जायेगा. साथ ही पीटीपीएस का जीर्णोद्धार किया जायेगा. विकल्प लिया जायेगाट्रांसफर स्कीम के मुताबिक, 31.1.2015 से पीटीपीएस में पदस्थापित पदाधिकारी व कर्मचारियों पर यह स्कीम लागू होगी. कर्मचारियों से विकल्प मांगा जायेगा कि वे पीवीयूएनएल में जाना चाहते हैं या पुरानी कंपनी में ही रहना चाहते हैं. जो पुरानी कंपनी में रहने का विकल्प देंगे उन्हें पतरातू से वापस बुला लिया जायेगा. उन्हें ऊर्जा विकास निगम में ही समायोजित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version