कुड़ुख लिटरेरी सोसाइटी की बैठक, झारखंड चैप्टर का वस्तिार

कुड़ुख लिटरेरी सोसाइटी की बैठक, झारखंड चैप्टर का विस्तारसंवाददाता रांचीकुड़ुख लिटरेरी सोसाइटी की बैठक, झारखंड चैप्टर की बैठक आदिवासी लूर अड्डा, हातमा में हुई. इसमें झारखंड चैप्टर कार्यकारिणी समिति का विस्तार किया गया. इसमें शशि विनय भगत अध्यक्ष, दीप्ति एक्का कार्यकारी अध्यक्ष, मनीलाल उरांव, अरुण अमित तिग्गा, संतोष उरांव व जोहे भगत उपाध्यक्ष और प्रो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 9:31 PM

कुड़ुख लिटरेरी सोसाइटी की बैठक, झारखंड चैप्टर का विस्तारसंवाददाता रांचीकुड़ुख लिटरेरी सोसाइटी की बैठक, झारखंड चैप्टर की बैठक आदिवासी लूर अड्डा, हातमा में हुई. इसमें झारखंड चैप्टर कार्यकारिणी समिति का विस्तार किया गया. इसमें शशि विनय भगत अध्यक्ष, दीप्ति एक्का कार्यकारी अध्यक्ष, मनीलाल उरांव, अरुण अमित तिग्गा, संतोष उरांव व जोहे भगत उपाध्यक्ष और प्रो महेश भगत महासचिव बनाये गये़ सुखराम मिंज, निशित तिग्गा, विकास उरांव व संजय उरांव सचिव, वन्दे खलखो संगठन सचिव, किरण कुमारी व अंजिता पन्ना कोषाध्यक्ष, संध्या लकड़ा उप कोषाध्यक्ष होंगी. सदस्यों में प्रो महावीर उरांव, प्रो चौठी उरांव, प्रो रामदास उरांव, प्रो ए खाखा, प्रेमचंद उरांव, तेतरू उरांव, लोधेर उरांव, उषा बाड़ा, शरन उरांव व विरेंद्र उरांव शामिल है़ंप्रमंडलीय प्रभारीदक्षिणी छोटानागपुर : फादर अगुस्टिन केरकेट्टा, प्रो सोमनाथ भगत, मनी उराव, प्रो सुरा उरांव, उत्तरी छोटानागपुर : डॉ फ्रांसिस्का कुजूर व प्रो जॉनी रूफिना तिर्की़ पलामू प्रमंडल : डॉ कैलाश उरांव, प्रो हेमंत टोप्पो, प्रो प्यारी कुजूर व प्रो कृति मिंज, कोल्हान प्रमंडल : बहादुर उरांव व राजेश मिंज संताल परगना प्रमंडल बिहारी उरांव आदि का चयन किया गया है़ बैठक हातमा स्थित लूर अड्डा में हुई़दशक समारोह की तैयारी बैठक आजकुड़ुख लिटरेरी सोसाइटी ऑफ इंडिया के दशक समारोह को लेकर रविवार को एचआरडीसी सभागार, गोस्सनर कंपाउंड में बैठक बुलायी गयी है़ समारोह रांची में 21 व 22 मई को होगा़ तैयारी समिति की इस बैठक में 12 राज्यों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे़

Next Article

Exit mobile version