पीएमओ ने रक्षा मंत्रालय को भेजा पत्र

पीएमओ ने रक्षा मंत्रालय को भेजा पत्र अलबर्ट एक्का की अस्थि लाने का मामला – प्रभात खबर के अभियान के बाद केंद्र सरकार ने भी की पहल- छह सदस्यीय टीम जायेगी अगरतला प्रभात खबर ने उठाया था मुद्दा प्रभात खबर ने शहीद परमवीर अलबर्ट एक्का की पत्नी की इच्छा प्रमुखता से प्रकाशित की थी़ इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 10:21 PM

पीएमओ ने रक्षा मंत्रालय को भेजा पत्र अलबर्ट एक्का की अस्थि लाने का मामला – प्रभात खबर के अभियान के बाद केंद्र सरकार ने भी की पहल- छह सदस्यीय टीम जायेगी अगरतला प्रभात खबर ने उठाया था मुद्दा प्रभात खबर ने शहीद परमवीर अलबर्ट एक्का की पत्नी की इच्छा प्रमुखता से प्रकाशित की थी़ इसके बाद प्रभात खबर की टीम ने बैटल आॅफ हिली के कमांडेंट ओपी कोहली की तलाश कर उनसे इस बात की जानकारी ली थी कि अलबर्ट एक्का का अंतिम संस्कार अगरतला में किया गया था़ वरीय संवाददाता, रांची परमवीर चक्र विजेता शहीद अलबर्ट एक्का की पत्नी बलमदीन एक्का द्वारा अपने पति की अस्थि की मांग किये जाने को प्रधानमंत्री कार्यालय(पीएमओ) ने गंभीरता से लिया है. पीएमओ ने रक्षा मंत्रालय को अविलंब आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है. पीएमओ में कार्यरत आइएएस अधिकारी राजीव टोपनो ने रक्षा मंत्री के ओएसडी को बलमदीना एक्का का पत्र अग्रसारित करते हुए आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया है. इसकी सूचना बलमदीना एक्का के प्रतिनिधि रतन तिर्की को भी दी गयी है. सात दिसंबर को जायेगी टीमबलमदीना एक्का की ओर से अधिकृत छह सदस्यीय टीम सात दिसंबर को कोलकाता होते हुए अगरतला जायेगी. टीम का नेतृत्व टीएसी के सदस्य रतन तिर्की करेंगे. इसके पूर्व तीन दिसंबर को परमवीर अलबर्ट एक्का का शहादत दिवस मनाया जायेगा. इसमें रांची से कई लोग जायेंगे. रतन तिर्की ने बताया : अलबर्ट एक्का के गांव में ही बनाये गये पीतल का लोटा लेकर वह अगरतला जायेंगे. वहां से अलबर्ट एक्का की मिट्टी लायी जायेगी. इसकी सूचना मुख्यमंत्री सचिवालय को दी गयी है. मामले का समन्वय मुख्यमंत्री के निर्देश पर उनके प्रधान सचिव संजय कुमार कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version