संतालपरगना में दूसरे चरण में 75 फीसदी से ज्यादा मतदान

संतालपरगना में दूसरे चरण में 75 फीसदी से ज्यादा मतदान1. साहिबगंज (80 फीसदी मतदान)बरहेट प्रखंड : 75 %- सिदो कान्हू के वंजश ने बूथ नंबर 243 पर डाला वोट- तलबरिया मतदान केंद्र संख्या 250, 252, 253 व 254 के पास लहराता रहा प्रत्याशी का बैनरउधवा : 80 %- बूथ संख्या 103 में चार में तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 10:37 PM

संतालपरगना में दूसरे चरण में 75 फीसदी से ज्यादा मतदान1. साहिबगंज (80 फीसदी मतदान)बरहेट प्रखंड : 75 %- सिदो कान्हू के वंजश ने बूथ नंबर 243 पर डाला वोट- तलबरिया मतदान केंद्र संख्या 250, 252, 253 व 254 के पास लहराता रहा प्रत्याशी का बैनरउधवा : 80 %- बूथ संख्या 103 में चार में तीन वार्ड प्रत्याशी का नाम बैलेट पत्र में- नहीं हुआ वार्ड सदस्य के लिये मतदान- हर बूथ पर महिलाओं की थी लंबी कतार तालझारी: 76 %- अतिसंवेदनशील बूथ संख्या 104,105 व 106 की सुरक्षा होमगार्ड के सहारे रहा- आदिवासी क्षेत्र में मतदान के लिये महिलाओं में दिखा उत्साह2. पाकुड़ (82 फीसदी मतदान)महेशपुर : 83.3 %- बूथ संख्या 178 पर बाेगस वोटिंग का विरोध, दो गुट आपस में भिड़े- बूथ संख्या 24 व 25 में उत्पात मचाने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार- पुलिस ने की तीन बाइक जब्तहिरणपुर : 79.7 %- बूथ संख्या 114 में एक घंटा तक मतदान को ग्रामीणों ने रोका – डीसी व एसपी ने दोनों प्रखंड में किया बूथों का निरीक्षण3. दुमका (72% मतदान)दुमका प्रखंड : 70%- मंत्री लोइस मरांडी ने अपने पैतृक गांव बड़तल्ली में किया मतदान- नेशनल हाईस्कूल व रामकृष्ण आश्रम हाईस्कूल में हंगामे के बीच हुआ मतदान- हिंदू मध्य विद्यालय दुधानी में शुरुआत के कुछ घंटों में मोमबत्ती की रोशनी पर हुआ मतदान मसलिया : 72%- नि:शक्त व बुजुर्ग मतदाता भी पहुंचे मतदान करने – गोड़माला बूथ में बोगस वोटिंग को लेकर हल्की नाेक-झोंक- बेलियाजोर बूथ पर लगी थी वोटरों की लगी थी लंबी लाइनरानीश्वर : 73%- बूथ नं 2, 3 व चार पर गड़बड़ी की शिकायत, दंडाधिकारी ने कराया मामला शांत- आर्ब्जवर जन्मेजय ठाकुर ने लिया विभिन्न बूथोें पर मतदान का जायजा4. गोड्डा (71 फीसदी मतदान)महगामा प्रखंड: 73 %- कई बूथों पर हुई हल्की झड़प – कई बूथों पर नहीं थी सुरक्षा व्यवस्था- महगामा दक्षिणी के बूथ संख्या 331 व 332 में हंगामा, एक घंटे तक मतदान बाधितपथरगामा : 70%- बूथ संख्या 204, 205 पर बोगस वोटिंग को लेकर वोटरों ने किया हंगामा, विरोध में एक घंटे तक मुख्य मार्ग जाम- बरहरा बूथ संख्या 193 में बोगस वोटिंग को लेकर मतदाताओं ने किया हंगामा, सूचना पर पहुंची पुलिस समझा कर शांत कराया- बिसाहा बूथ संख्या 89 व 105 पर बैलेट पेपर में गड़बड़ी की वजह से वार्ड सदस्य पद के लिये नहीं पड़े वोट. बसंतराय : 69 %- प्रखंड के सभी बूथों पर हुआ शांतिपूर्ण मतदान- पुरुषों की तुलना में महिला वोटरों की भीड़ अधिक दिखी- कई बूथों पर पानी व टेंट की व्यवस्था नहीं 5. जामताड़ा (81% मतदान)जामताड़ा प्रखंड : 84.41%- चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस – बुजुर्ग भी निकले घर से, जमकर की वोटिंगनाला : 78%- कई बूथों पर महिलाओं की लगी लंबी कतार- छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण रहा मतदान- बूथों पर थी फुल-प्रुफ सुरक्षा व्यवस्थाकुंडहित : 79.81%- अमलादही पंचायत के तिलाबाद के बूथ संख्या 91 व 92 पर 12:30 बजे तक हो चुका था 80% मतदान- युवा वर्ग में मतदान को लेकर दिखा खासा उत्साह6. देवघर (80.65 फीसदी मतदान)मधुपुर प्रखंड: 83% – फुलची बूथ में भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस का बल प्रयोग, दो का हाथ फ्रैक्चर- मतदाताओं की रही लंबी कतार, महिला मतदाताओं में उत्साह-कई जगह प्रत्याशी समर्थकों में कहासुनी करौं प्रखंड: 82.13 %- सुबह से रहा कुहासा, दस बजे के बाद दिखी मतदाताओं की भीड़- मवि करौं परिसर में धक्कामुक्की में बुजुर्ग महिला गिर कर चोटिल- डिंडाकोली मध्य विद्यालय में रहा मेला-सा नजारा, दिखी भीड़सारवां प्रखंड: 79.62%- कोयरीडीह बूथ पर दो मुखिया प्रत्याशी समर्थकों में झड़प, प्रशासन ने खदेड़ा- डहुआ बूथ में भी प्रत्याशी समर्थकों में हल्की झड़पसाेनारायठाढ़ी प्रखंड: 79%- जरका वन बूथ में लगभग एक घंटा मतदान रहा बाधित- कई जगह एक बजे तक मतदान की गति धीमी, प्रेक्षक रहे परेशान

Next Article

Exit mobile version