…सुन लो मेरी पुकार (फोटो के साथ आवश्यक-फोटो सुनील)

…सुन लो मेरी पुकार (फोटो के साथ आवश्यक-फोटो सुनील)मैकी रोड स्थित टीओपी के पास जागरण का आयोजनरांची. मां शेरावाली सेवा समिति के तत्वावधान में शनिवार को माता का जागरण सह संकीर्तन आयोजित किया गया. मैकी रोड स्थित टीओपी के नजदीक आयोजन हुआ. कार्यक्रम का उदघाटन महिला आयोग की अध्यक्ष महुआ मांजी, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 11:10 PM

…सुन लो मेरी पुकार (फोटो के साथ आवश्यक-फोटो सुनील)मैकी रोड स्थित टीओपी के पास जागरण का आयोजनरांची. मां शेरावाली सेवा समिति के तत्वावधान में शनिवार को माता का जागरण सह संकीर्तन आयोजित किया गया. मैकी रोड स्थित टीओपी के नजदीक आयोजन हुआ. कार्यक्रम का उदघाटन महिला आयोग की अध्यक्ष महुआ मांजी, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, वरिष्ठ पत्रकार विजय पाठक ने संयुक्त रूप से किया. धनबाद से आये विक्की शर्मा एंड ग्रुप द्वारा भजन पेश किये गये. इस दौरान कलाकारों ने गजानन आ जाओ.., गजानन आ जाओ.., हे दुख भंजन मारुति नंदन.. सुन ले मेरी पुकार.., आदि भजन पेश किये. पायल ग्रुप कोलकाता, श्रद्धा दास मुंबई, कुमकुम चित्तरंजन, ज्योति साहु रांची की टीम ने माता के एक से बढ़ कर एक भजन पेश किये. कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के वंशीधर मुंजाल, शिव बारात आयोजन समिति के राजेश साहु, पूर्व चेंबर अध्यक्ष अंचल किंगर, राकेश शर्मा, विपिन पांडेय, मनोज खन्ना, शंकर सिन्हा, टुन्नू वर्मा, शिव भगवान अग्रवाल, अजय वर्मा, रंजीत कुमार, रवींद्र कुमार आदि का योगदान महत्वपूर्ण रहा.

Next Article

Exit mobile version