निगम ने खरीदे छह मोबाइल टॉयलेट, भाड़े पर भी मिलेगा

रांची. स्वच्छ भारत मिशन के तहत रांची नगर निगम द्वारा खरीदे गये छह मोबाइल टॉयलेट का उदघाटन मेयर आशा लकड़ा ने शनिवार को किया. मेयर ने कहा कि ऐसे टॉयलेट की जरूरत काफी पहले से रांची नगर निगम को थी. डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि अब निगम शुल्क लेकर लोगों को ऐसे टॉयलेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 7:04 AM
रांची. स्वच्छ भारत मिशन के तहत रांची नगर निगम द्वारा खरीदे गये छह मोबाइल टॉयलेट का उदघाटन मेयर आशा लकड़ा ने शनिवार को किया. मेयर ने कहा कि ऐसे टॉयलेट की जरूरत काफी पहले से रांची नगर निगम को थी. डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि अब निगम शुल्क लेकर लोगों को ऐसे टॉयलेट उपलब्ध करायेगा. मौके पर नगर आयुक्त प्रशांत कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार मौजूद थे.
1500 से 5000 रुपये तक है शुल्क : नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने इन शौचालयों के लिए किराया भी निर्धारित किया है. इसके तहत शादी विवाह के लिए छह सीटर शौचालय के लिए 1500 रुपये प्रतिदिन व 10 सीटर के लिए दो हजार रुपये निर्धारित किया गया है. वहीं व्यावसायिक मेला के लिए छह सीटर के लिए 3500 रुपये प्रतिदिन व 10 सीटर के लिए 5000 रुपये प्रतिदिन निर्धारित किया गया है. इन मोबाइल टॉयलेट को सरकारी व जनहित के कार्यक्रमों में निगम नि:शुल्क उपलब्ध करायेगा.
10 सीटर पर 17 लाख व छह सीटर पर 11 लाख रुपये खर्च : नगर निगम द्वारा खरीदे गये इन टाॅयलेटों में 10 सीटर टॉयलेट पर 17 लाख व छह सीटर टॉयलेट पर 11 लाख रुपये खर्च किये गये हैं. इसमें शौच जाने के अलावा नहाने व कपड़ा धोने तक की व्यवस्था है

Next Article

Exit mobile version