सीएम रघुवर दास को काफी-टेबल बुक भेंट की

सीएम रघुवर दास को काफी-टेबल बुक भेंट की इस खबर को गुमला संस्करण में भी भेजना हैफोटो फोल्डर में लाइफ रिपोर्टर @ रांचीगुमला के रहनेवाले डॉ कमल किशोर मिश्रा ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात कर अपनी किताब नटराज : ब्रह्मांड का दिव्य नर्तन भेंट की़ यह कॉफी-टेबल बुक है, जिसे 2007 में यूनाइटेड नेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 6:07 PM

सीएम रघुवर दास को काफी-टेबल बुक भेंट की इस खबर को गुमला संस्करण में भी भेजना हैफोटो फोल्डर में लाइफ रिपोर्टर @ रांचीगुमला के रहनेवाले डॉ कमल किशोर मिश्रा ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात कर अपनी किताब नटराज : ब्रह्मांड का दिव्य नर्तन भेंट की़ यह कॉफी-टेबल बुक है, जिसे 2007 में यूनाइटेड नेशन में जारी किया गया था़ यह किताब हिंदी और अंगरेजी भाषा है़ अंगरेजी भाषा की इस किताब को दलाई लामा ने जारी किया था़डॉ मिश्रा ने कहा कि नटराज भारतीय संस्कृति के परिचायक हैं. विश्व को भारतीय संस्कृति के प्रतीक चिह्न के रूप में यह बड़ी देन है़…………………………झारखंड को देना है अंतरराष्ट्रीय पहचानडॉ मिश्रा ने मुख्यमंत्री से कहा कि राज्य की सांस्कृतिक विरासत काफी उन्नत है़ इच्छा है कि भारतीय संस्कृति के साथ-साथ झारखंड की पयर्टन व सांस्कृतिक विरासत को अप्रवासी भारतीयों के बीच अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान स्थापित करने का प्रयास किया जाये़ मुख्यमंत्री ने इसपर सहमति जतायी है़ डॉ कमल किशोर गुमला के रहने वाले हैं. अभी कोलकाता विवि में संस्कृत के प्रोफेसर हैं. भारतीय सांस्कृतिक राजनयिक के रूप में फिजी गणराज्य में सेवा दे चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version