लॉ यूनिवर्सिटी दल्लिी की प्रवेश परीक्षा एक मई को

लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली की प्रवेश परीक्षा एक मई को विकास जी का लोगो भी लगेगा देश भर में 17 लॉ यूनिवर्सिटी हैं. इनमें 16 के लिए प्रवेश क्लैट के माध्यम से होती है़ दिल्ली नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के लिए अलग से प्रवेश परीक्षा संचालित की जाती है. इसे आॅल इंडिया लॉ इंट्रेश एग्जाम कहा जाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 6:07 PM

लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली की प्रवेश परीक्षा एक मई को विकास जी का लोगो भी लगेगा देश भर में 17 लॉ यूनिवर्सिटी हैं. इनमें 16 के लिए प्रवेश क्लैट के माध्यम से होती है़ दिल्ली नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के लिए अलग से प्रवेश परीक्षा संचालित की जाती है. इसे आॅल इंडिया लॉ इंट्रेश एग्जाम कहा जाता है़ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली के लिए वर्ष 2016 की प्रवेश परीक्षा एक मई को होगी़ आवेदन फॉर्म एक जनवरी से उपलब्ध होंगे़ संस्थान में प्रवेश लिखित परीक्षा के आधार पर लिया जाता है़ लिखित परीक्षा के आधार पर आॅल इंडिया रैंक और मेरिट की सूची तैयार होती है़ फिर ऑफलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया से नामांकन लिया जाता है. साल 2015 की परीक्षा में 16 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था़ ………………………….91 सीटों पर दाखिले के लिए होगी परीक्षा संस्थान में 91 सीटें हैं. एलएलबी की 81 सीटें हैं. इनमें 70 सामान्य, 10 अप्रवासी भारतीय और एक सीट कश्मीर से माइग्रेट के लिए है़ एलएलएम में दाखिले के लिए 20 सीटें हैं. आवेदन शुल्क के तौर पर सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए तीन हजार रुपये, पर्सन विथ डिसेबिलिटी के लिए दो हजार रुपये, एससी-एस टी के लिए एक हजार रुपये है़ वहीं एससी-एसटी में जो गरीबी रेखा के नीचे हैं उन्हें कोई शुल्क नहीं देना होगा़ …………………………परीक्षा पैटर्न इसकी परीक्षा 150 अंकों की होगी़ कुल प्रश्न 150 होंगे़ परीक्षा में पांच सेक्शन से सवाल पूछे जायेंगे़ इसमें इंगलिश, जेनरल नॉलेज, लीगल एप्टीट्यूड और रीजनिंग से 35-35 अंक व एलीमेंट्री मैथमेटिक्स से 10 अंक के सवाल होंगे़ इंगलिश में कॉम्प्रिहेंशन पैसेज और ग्रामर का टेस्ट होगा़ लीगल टेस्ट में लॉ के प्रति अभिरुचि, रिसर्च एप्टीट्यूट, प्रॉब्लम सॉल्विंग एबिलिटी का टेस्ट होगा़ जेनरल नॉलेज में जेनरल अवेयरनेस और करंट अफेयर्स से प्रश्न रहेंगे़ लॉजिकल रीजनिंग में कैंडिडेट के पैटर्न और लॉजिकल लिंक को पहचानने की क्षमता, इल्लॉजिकल आर्गुमेंट को सही करने की क्षमता जांची जाएगी़ मैथमेटिक्स में एलीमेंट्री नॉलेज टेस्ट किया जायेगा, जो 10वीं कक्षा तक के लेवल का होगा़ परीक्षा में सही अंक के लिए एक अंक मिलेगा, जबकि नेगेटिव मार्किंग नहीं है़ …………………………………यहां से मिलेगी जानकारी वेबसाइट : nludelhi.ac.in

Next Article

Exit mobile version