रांची (विशेष संवाददाता). राज्य की अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा ने बताया है कि पांचवें चरण के चुनाव में 63.21 फीसदी लोगों ने मतदान किया है. वहीं गांडेय विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में 68.92 प्रतिशत मतदान हुआ है. पांचवें चरण में झारखंड के तीन संसदीय निर्वाचन क्षेत्र चतरा, हजारीबाग और कोडरमा में 20 मई को मतदान हुआ था. उसमें चतरा में 63.69 प्रतिशत, कोडरमा में 61.81 प्रतिशत और हजारीबाग में 64.39 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसकी जानकारी बुधवार को अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा ने पत्रकारों को दी. डॉ अरोड़ा ने बताया कि इन तीन संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में पुरुषों से अधिक महिलाओं ने मतदान किया है. इन तीनों लोकसभा क्षेत्रों के सभी 16 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान में महिलाएं पुरुषों से अधिक रहीं. कोडरमा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के बगोदर विधानसभा क्षेत्र में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं का मतदान प्रतिशत सर्वाधिक रहा है. यहां पुरुषों ने 53.23 प्रतिशत और महिलाओं ने 74.49 प्रतिशत मतदान किया है. यानी पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं ने 21.26 प्रतिशत अधिक मतदान किया है. वहीं महिला-पुरुष के बीच मतदान प्रतिशत का सबसे कम अंतर हजारीबाग संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के बड़कागांव में रहा है. यहां पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं ने 1.46 प्रतिशत अधिक मतदान किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है