आइआइएम के वद्यिार्थियों ने की मस्ती

आइआइएम के विद्यार्थियों ने की मस्ती फोटो विमल देव देंगेलाइफ रिपोर्टर @ रांचीआइआइएम रांची का स्पोटर्स एवं कल्चरल इवेंट रस-2015 विभिन्न कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ़ अंतिम दिन देशभर की विभिन्न बी संस्थानों से आये प्रतिभागियों के बीच फुटबॉल, बॉलीबॉल, कैरम, चेस जैसी प्रतियोगिता हुई. इसमें एक्सआइएसएस रांची, किट, भुवनेश्वर, एनएलयू, आइआइएम कोलकाता व आइआइएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 7:57 PM

आइआइएम के विद्यार्थियों ने की मस्ती फोटो विमल देव देंगेलाइफ रिपोर्टर @ रांचीआइआइएम रांची का स्पोटर्स एवं कल्चरल इवेंट रस-2015 विभिन्न कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ़ अंतिम दिन देशभर की विभिन्न बी संस्थानों से आये प्रतिभागियों के बीच फुटबॉल, बॉलीबॉल, कैरम, चेस जैसी प्रतियोगिता हुई. इसमें एक्सआइएसएस रांची, किट, भुवनेश्वर, एनएलयू, आइआइएम कोलकाता व आइआइएम रायपुर के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया़ किट और एनएलयू के बीच रोचक बैडमिंटन मुकाबला हुआ. प्रतिभागियों के बीच फेस पेंटिंग और कई कल्चरल कार्यक्रम भी हुए़ ………………………रॉक बैंड के साथ समापन आइआइएम के इवेंट का समापन कोलकाता के राॅक और रैप बैंड के साथ हुआ़ रॉक बैंड में वोकल पर सौम्यदीप भट्टाचार्य, ड्रम में सौरिस कुमार व गिटार में आदिल रासिद ने प्रस्तुति दी़ फुटबाॅल में एनएलयू, बास्केटबॉल में एक्सआइएसएस रांची, बास्केट बॉल महिला वर्ग में आइआइएम कोलकाता विजेता बनीं.

Next Article

Exit mobile version