ट्रक के धक्के से बालक की मौत
ट्रक के धक्के से बालक की मौतसंवाददाता, रांची/ हटिया धुर्वा स्थित जगन्नाथपुर मंदिर के पास रविवार की दोपहर लगभग दो बजे ट्रक की चपेट में आने से स्थानीय पिंटू सिंह के सात वर्षीय पुत्र संतु कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही वहां पुलिस पहुंची और शव को कब्जे […]
ट्रक के धक्के से बालक की मौतसंवाददाता, रांची/ हटिया धुर्वा स्थित जगन्नाथपुर मंदिर के पास रविवार की दोपहर लगभग दो बजे ट्रक की चपेट में आने से स्थानीय पिंटू सिंह के सात वर्षीय पुत्र संतु कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही वहां पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. वहीं ट्रक चालक अनिल मुंडा को गिरफ्तार व ट्रक (जेएच 01बीएफ 2241 ) को जब्त कर लिया. इधर, हादसे के विरोध में आसपास के लोगों ने एक घंटे तक वहां हंगामा मचाया़ वहीं चालक की पिटाई भी की गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को स्थानीय लोगों से किसी तरह बचाया. बाद में लोगों को किसी तरह समझा बुझा कर शांत करवाया. स्थानीय लोगों के अनुसार ट्रक बिरसा चौक से नयासराय की ओर जा रहा था़ इधर, घटना की जांच पुलिस कर रही है.