रातू रोड का इस्टीमेट 32 से 443 करोड़ पहुंचा

रातू रोड का इस्टीमेट 32 से 443 करोड़ पहुंचातीन साल से हो रही है कसरत, पर नहीं बनी सड़क प्रमुख संवाददाता, रांची रातू रोड का इस्टीमेट 32 करोड़ से बढ़ कर अब 443 करोड़ पहुंच गया है. सबसे पहले 32 करोड़, फिर 252 करोड़, अब 443 करोड़ रुपये में सड़क चौड़ीकरण व मजबूतीकरण का काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 8:30 PM

रातू रोड का इस्टीमेट 32 से 443 करोड़ पहुंचातीन साल से हो रही है कसरत, पर नहीं बनी सड़क प्रमुख संवाददाता, रांची रातू रोड का इस्टीमेट 32 करोड़ से बढ़ कर अब 443 करोड़ पहुंच गया है. सबसे पहले 32 करोड़, फिर 252 करोड़, अब 443 करोड़ रुपये में सड़क चौड़ीकरण व मजबूतीकरण का काम कराने का इस्टीमेट बनाया गया है. समय-समय पर योजनाएं भी बदलती गयी है. यानी सबसे पहले जलापूर्ति वाली पाइप लाइन व बिजली पोल शिफ्टिंग के साथ सड़क चौड़ीकरण करना था. इसके तहत कचहरी चौक से पिस्का मोड़ के आगे सर्ड व एनएच 23 पर आइटीआइ के पहले तक सड़क चौड़ीकरण की योजना थी. बाद में केंद्र सरकार के निर्देश पर बिजुपाड़ा तक चौड़ीकरण की योजना बनी. इसके लिए 252 करोड़ का इस्टीमेट बना. अब जाकर बिजुपाड़ा तक ही सड़क चौड़ीकरण करनी है, लेकिन अलकतरा वाली सामान्य सड़क नहीं, बल्कि ढलाई वाली पीसीसी सड़क बनेगी.इस तरह करीब तीन साल से रातू रोड को बनवाने की कसरत चल रही है. पहली बार तो पाइप लाइन शिफ्टिंग का काम भी शुरू हो गया था. वहीं सड़क का टेंडर भी निकला था, लेकिन बाद में इसे रद्द कर दिया गया. दूसरी बार की योजना स्वीकृति की आस में केंद्र सरकार के पास पड़ी रही. फिलहाल उम्दा किस्म की सड़क निर्माण के लिए कार्रवाई की जा रही है. विभागीय इंजीनियरों को कहना है कि 443 करोड़ की लागत से मजबूत व टिकाऊ सड़क बनेगी. भारी वाहनों का असर भी सड़क पर नहीं पड़ेगा. यानी सड़क लंबे समय तक खराब नहीं होगी. इस बार सड़क चौड़ीकरण के तहत मौजूदा जितने भी कच्चे हिस्से हैं, उसे बना दिया जायेगा. कहीं-कहीं पर जमीन की जरूरत होगी, तो सरकार इस दिशा में प्रयास करेगी.

Next Article

Exit mobile version