सार्जेंट ने सिपाही के साथ की गाली गलौज, धक्का-मुक्की

सार्जेंट ने सिपाही के साथ की गाली गलौज, धक्का-मुक्की वरीय अधिकारियों से शिकायतसंवाददाता, रांची सिपाही अविनाश कुमार राय ने एमटी सार्जेंट मंशु गोप पर गाली-गलौज व धक्का-मुक्की का आरोप लगाते हुए डीआइजी एके सिंह व एसएसपी प्रभात कुमार को आवेदन दिया है़ वहीं सिपाही ने झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष को भी इससे संबंधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 8:46 PM

सार्जेंट ने सिपाही के साथ की गाली गलौज, धक्का-मुक्की वरीय अधिकारियों से शिकायतसंवाददाता, रांची सिपाही अविनाश कुमार राय ने एमटी सार्जेंट मंशु गोप पर गाली-गलौज व धक्का-मुक्की का आरोप लगाते हुए डीआइजी एके सिंह व एसएसपी प्रभात कुमार को आवेदन दिया है़ वहीं सिपाही ने झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष को भी इससे संबंधित आवेदन दिया है़ सिपाही ने आवेदन में लिखा है कि 27 दिसंबर को उसे चुनाव ड्यूटी में जाने के लिए बुलाया गया था़ दो घंटे हो जाने पर उसने सार्जेंट से कहा कि काफी देर हो गयी, हमें ड्यूटी नहीं मिली है़ इसी पर सार्जेंट ने गाली-गलौज करते हुए धक्का मुक्की की़ धक्का-मुक्की में सिपाही की वरदी का बटन भी टूट गया़ चुनाव ड्यूटी से वापस आने के बाद उसने रविवार वरीय अधिकारियों से इसकी शिकायत की. इस संबंध में एमटी सार्जेंट मंशु गोप का कहना है कि सिपाही अनुशासनहीनता का परिचय दे रहा था. उसने अंगुली दिखायी थी़ सार्जेंट होने के नाते मैंने उसे अनुशासन में रहने की बात की थी, जिसे सिपाही बढ़ा-चढ़ा कर बता रहा है़

Next Article

Exit mobile version