11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रश्तिों को न भूलें : फादर विनय

रिश्तों को न भूलें : फादर विनय-अारसी चर्च रांची आर्चडायसिस का यूथ सेमिनारफोटो अमित दासलाइफ रिपोर्टर @ रांची फेथ फॉर्मेशन टीम के निदेशक फादर विनय गुड़िया ने कहा कि सफलता हासिल करने की दौड़ और रिश्तों के बीच सही संतुलन जरूरी है़ इस दौड़ में रिश्तों को नजरअंदाज न करे़ं दूसरों के साथ अच्छे रिश्ते […]

रिश्तों को न भूलें : फादर विनय-अारसी चर्च रांची आर्चडायसिस का यूथ सेमिनारफोटो अमित दासलाइफ रिपोर्टर @ रांची फेथ फॉर्मेशन टीम के निदेशक फादर विनय गुड़िया ने कहा कि सफलता हासिल करने की दौड़ और रिश्तों के बीच सही संतुलन जरूरी है़ इस दौड़ में रिश्तों को नजरअंदाज न करे़ं दूसरों के साथ अच्छे रिश्ते के लिए लचीलापन जरूरी है, क्योंकि हर व्यक्ति दूसरे से भिन्न होता है़ वे रांची आर्चडायसिस द्वारा युवाओं के लिए एसडीसी में आयोजित सेमिनार में बोल रहे थे़ इसका आयोजन ‘हे युवा जागो, चिंता छोड़ो, सुख से जियो’ विषय पर किया गया था़डीबीवाइइएस के निदेशक फादर अशोक ने कहा कि जीवन एक यात्रा है़ लक्ष्य को ध्यान में रख कर शुरुआत करे़ं जीवन में जितना प्राप्त करते हैं, उससे ज्यादा देने का प्रयास करे़ं हर दिन का प्रारंभ प्रार्थना के साथ करे़ं इससे पूर्व आर्चडायसिसस के यूथ डाइरेक्टर फादर प्रफुल्ल तिग्गा व अध्यक्ष कुलदीप तिर्की ने भी विचार रखे़ अविनाश बाड़ा ने स्तुति-आराधना के गीतों की अगुवाई की़ संत अन्ना कॉन्वेंट और सामलौंग व रांची पेरिश के युवाओं ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये़ मौके पर फादर रौशन, फादर सुशील, फादर अलबर्ट व काफी संख्या में युवा मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें