कांके थाना के गेट के सामने दो गुट भिड़े
कांके थाना के गेट के सामने दो गुट भिड़ेविधायक व थानेदार की मौजूदगी में मारपीटकांके. तोरपा के विधायक पौलुस सुरीन और कांके थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मधुसूदन प्रसाद सिंह की मौजूदगी में ही कांके थाना के गेट पर दो गुटों के बीच जमकर मार पीट हुई. बताया जाता है कि रविवार को विधायक पौलुस सुरीन गागी […]
कांके थाना के गेट के सामने दो गुट भिड़ेविधायक व थानेदार की मौजूदगी में मारपीटकांके. तोरपा के विधायक पौलुस सुरीन और कांके थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मधुसूदन प्रसाद सिंह की मौजूदगी में ही कांके थाना के गेट पर दो गुटों के बीच जमकर मार पीट हुई. बताया जाता है कि रविवार को विधायक पौलुस सुरीन गागी मौजा के रिंग रोड के पास स्थित लगभग 32 एकड़ विवादित जमीन के मामले को सुलझाने कांके थाना पहुंचे थे. वह इंस्पेक्टर से बाचतीत कर रहे थे. इसी बीच उनके साथ आये कुछ लोगों और दूसरे पक्ष के बीच जमकर मारपीट हो गयी. दिन के लगभग तीन बजे हुई इस घटना से वहां अफरा-तफरी मच गयी. आरोप है कि उक्त जमीन पर बड़े भू-माफियाओं की नजर है. बड़ी कीमत के कारण जमीन का गलत कागजात बना कर खरीद–बिक्री की जा रही है. विधायक पौलुस सुरीन भी घंटों कांके थाना में जमे रहे.