कचरा चुनने वाले बच्चों ने की मस्ती

कचरा चुनने वाले बच्चों ने की मस्ती- रेड्स से जुड़े बच्चों ने लिया 18वें वार्षिक महोत्सव में हिस्सा फोटो अमित दासलाइफ रिपोर्टर @ रांची चर्च के रैगपिकर्स एजुकेशन एंड डेवलपमेंट स्कीम (रेड्स) से जुड़े कचरा चुननेवाले बच्चों ने धुर्वा के सिंगपुर में 18वां वार्षिकोत्सव मनाया़ इसमें बरगावां, चुटिया, टोंकीटोली, मधुकम, हातमा, पहाड़ी, इरगुटोली, अरगोड़ा, डोरंडा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 9:20 PM

कचरा चुनने वाले बच्चों ने की मस्ती- रेड्स से जुड़े बच्चों ने लिया 18वें वार्षिक महोत्सव में हिस्सा फोटो अमित दासलाइफ रिपोर्टर @ रांची चर्च के रैगपिकर्स एजुकेशन एंड डेवलपमेंट स्कीम (रेड्स) से जुड़े कचरा चुननेवाले बच्चों ने धुर्वा के सिंगपुर में 18वां वार्षिकोत्सव मनाया़ इसमें बरगावां, चुटिया, टोंकीटोली, मधुकम, हातमा, पहाड़ी, इरगुटोली, अरगोड़ा, डोरंडा, मौसीबाड़ी व हटिया केंद्र के एक हजार बच्चे शामिल हुए़ संस्था इन बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था कराती है़ इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये. मनोरंजक इवेंट्स में हिस्सा लिया और खूब मौज- मस्ती की़ मंच का संचालन नीलिमा लकड़ा व ब्रदर अगस्टीन ने किया़ कार्यक्रम में रेड्स के निदेशक ब्रदर रायमंड टोप्पो, सोशल इनिशिएटिव फॉर ग्रोथ एंड नेटवर्किग (साइन) के निदेशक फादर क्रिस्टोदास, फादर जेवियर राज, फादर वर्गीस, फादर राजेश कडुंलना, ब्रदर लुसियन व अन्य उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version