रातू में जनसंपर्क कर प्रत्याशी मांग रहे वोट..ओके
रातू में जनसंपर्क कर प्रत्याशी मांग रहे वोट..ओकेरातू. मतदान की तिथि नजदीक आते ही रातू में प्रत्याशियों ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. रविवार को जिप प्रत्याशी महावीर विश्वकर्मा ने मखमंदरो, लहना, काठीटांड़ व आमटांड़, जितेश्वर मुंडा ने तारूप, मलमाडु व परहेपाट, कमरूल हक ने चटकपुर, कमड़े, सुडिल व पंडरा, नुरूल होदा ने पिर्रा, […]
रातू में जनसंपर्क कर प्रत्याशी मांग रहे वोट..ओकेरातू. मतदान की तिथि नजदीक आते ही रातू में प्रत्याशियों ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. रविवार को जिप प्रत्याशी महावीर विश्वकर्मा ने मखमंदरो, लहना, काठीटांड़ व आमटांड़, जितेश्वर मुंडा ने तारूप, मलमाडु व परहेपाट, कमरूल हक ने चटकपुर, कमड़े, सुडिल व पंडरा, नुरूल होदा ने पिर्रा, झिरी व सिमलिया, अताउल्लाह अंसारी ने गुडू, तिगरा, बिजुलिया, बाजपुर व तिलता तथा आलोक उरांव ने काठीटांड़, रानी बगीचा व ललितग्राम का दौरा कर समर्थन मांगा. इसके अलावे प्रत्याशी नरेश भगत व राजेंद्र खलखो ने भी क्षेत्र में जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. इधर, पंसस प्रत्याशी नूतन देवी, सीमा देवी, हिना परवीन व कंचन देवी ने जनसंपर्क किया. रातू पूर्वी से मुखिया प्रत्याशी नीलम खलखो, आरती तिर्की, कुंती देवी, जमुना गाड़ी, हेमलता कच्छप व सुषमा तिर्की, लहना से प्रत्याशी लक्ष्मी नारायण भगत, रातू उत्तरी से प्रत्याशी मनीष मुंडा, हुरहुरी से प्रत्याशी संगीता लकड़ा, पुरियो से प्रत्याशी ज्योती देवी तथा सिमलिया से प्रत्याशी समीमा उरांव ने भी घर-घर जाकर वोट मांगा.