दो डंपर टकराये, चालक घायल..ओके
दो डंपर टकराये, चालक घायल..ओके तस्वीर–01 दुर्घटना में क्षतिग्रस्त डंपरपिपरवार. पिपरवार जीएम ऑफिस के निकट शनिवार शाम अशोक–आरसीएम ट्रांस्पोर्टिंग रोड पर दो डंपरों में भिड़ंत हो गयी. हादसे में चालक बानपुर (टंडवा) निवासी जगन्नाथ साव घायल हो गये. अन्य डंपरों के चालकों ने केबिन में फंसे चालक को बाहर निकाल कर बचरा अस्पताल पहुंचाया. चालक […]
दो डंपर टकराये, चालक घायल..ओके तस्वीर–01 दुर्घटना में क्षतिग्रस्त डंपरपिपरवार. पिपरवार जीएम ऑफिस के निकट शनिवार शाम अशोक–आरसीएम ट्रांस्पोर्टिंग रोड पर दो डंपरों में भिड़ंत हो गयी. हादसे में चालक बानपुर (टंडवा) निवासी जगन्नाथ साव घायल हो गये. अन्य डंपरों के चालकों ने केबिन में फंसे चालक को बाहर निकाल कर बचरा अस्पताल पहुंचाया. चालक ने बताया कि सड़क पर फिसलन होने के कारण डंपर अनियंत्रित हो गया था.