शव की हथेली खा गये चूहे, हंगामा
शव की हथेली खा गये चूहे, हंगामारांची़/जमशेदपुर. एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में रखा शव चूहों द्वारा कुतरने के विरोध में रविवार की सुबह मृतक के परिजनों ने हंगामा किया. बताया गया कि शनिवार की रात जुगसलाई निवासी मो महमूद आलम की मौत हो गयी. रविवार की सुबह परिजन शव लेने अस्पताल पहुंचे, तो शव […]
शव की हथेली खा गये चूहे, हंगामारांची़/जमशेदपुर. एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में रखा शव चूहों द्वारा कुतरने के विरोध में रविवार की सुबह मृतक के परिजनों ने हंगामा किया. बताया गया कि शनिवार की रात जुगसलाई निवासी मो महमूद आलम की मौत हो गयी. रविवार की सुबह परिजन शव लेने अस्पताल पहुंचे, तो शव की दाहिनी हथेली को चूहों ने कुतर दिया था. ============== कई बार हो चुकी है ऐसी घटनाएंएमजीएम अस्पताल के जहां-तहां शव रखे रहने के कारण कई बार चूहों द्वारा शव कुतरने की घटनाएं हो चुकी है. इसे लेकर अस्पताल में कई बार हंगामा हो चुका है. इसके बावजूद भी प्रबंधन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है.शीतगृह तैयार, लेकिन नहीं हो सका शुरूएमजीएम अस्पताल परिसर में शीतगृह (शव गृह) का निर्माण पूरा हो गया है. इसके बावजूद इसे शुरू नहीं किया जा सका है. एमजीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ आरवाई चौधरी ने बताया कि शीतगृह का काम पूरा हो गया है, लेकिन कुछ छोटी-छोटी कमियां होने के कारण शुरू नहीं किया जा रहा है. शीतगृह तक गाड़यिों के जाने का रास्ता अब तक नहीं बना है. दो-तीन दिन में शीतगृह शुरू कर दिया जायेगा.