रिटायर हो गये दो-दो मुख्य अभियंता
रिटायर हो गये दो-दो मुख्य अभियंताचीफ इंजीनियर के दोनों पद का प्रभार देने की तैयारी- सामान्य वर्ग में अशोक साह, अनुसूचित जनजाति में मुरारी भगत व अनुसूचित जाति में नरेश चौधरी हैं सबसे सीनियर-अभियंता प्रमुख रमण पहले से ही सीडीअो चीफ इंजीनियर का भी पद संभाल रहे हैंप्रमुख संवाददाता, रांची पथ निर्माण विभाग व राष्ट्रीय […]
रिटायर हो गये दो-दो मुख्य अभियंताचीफ इंजीनियर के दोनों पद का प्रभार देने की तैयारी- सामान्य वर्ग में अशोक साह, अनुसूचित जनजाति में मुरारी भगत व अनुसूचित जाति में नरेश चौधरी हैं सबसे सीनियर-अभियंता प्रमुख रमण पहले से ही सीडीअो चीफ इंजीनियर का भी पद संभाल रहे हैंप्रमुख संवाददाता, रांची पथ निर्माण विभाग व राष्ट्रीय उच्च पथ उपभाग के मुख्य अभियंता सोमवार को रिटायर हो गये. पथ विभाग के मुख्य अभियंता के पद पर महेश चौधरी थे. वह सामान्य वर्ग में सबसे वरीय अभियंता थे. यानी वरीयता सूची में उनका नाम सबसे ऊपर था. उनके बाद अशोक प्रसाद साह हैं. वह वरीयता सूची में दूसरे स्थान पर हैं. अब वह सामान्य वर्ग की वरीयता सूची में सबसे वरीय हो गये हैं. वहीं एनएच के मुख्य अभियंता के पद पर कार्यरत सुरेंद्र पांडेय भी सेवानिवृत्त हो गये हैं. वह पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों की वरीयता सूची में 12 वें स्थान पर थे. अनुसूचित जनजाति वर्ग (एसटी कोटे) की वरीयता सूची में सबसे वरीय मुरारी भगत की जगह श्री पांडेय को मुख्य अभियंता का प्रभार दिया गया था. इधर मुख्य अभियंताअों के दोनों पदों पर किसी की पोस्टिंग नहीं की जायेगी. ऐसा विचार किया जा रहा है. विभाग एक ही अभियंता को इन पदों का प्रभार देकर काम कराने की तैयारी कर रहा है. यह कोशिश की जा रही है कि किसी नये इंजीनियर को ये पद नहीं दिये जाये. यानी इस बार भी वरीयता को नजरअंदाज किया जायेगा. वहीं पहले से ही विभाग के अभियंता प्रमुख राम नरेश रमण पर कार्य का बोझ काफी अधिक है. उन्हें सीडीअो का मुख्य अभियंता बना कर रखा गया है.