पीजी चिकत्सिकों के सहयोग से धनीराम को लगा पेसमेकर

पीजी चिकित्सकों के सहयोग से धनीराम को लगा पेसमेकरफोटो—सुनील गुप्तासंवाददाता, रांची बलियापुर धनबाद निवासी धनीराम महतो को कार्डियोलॉजी विभाग के पीजी चिकित्सकों के सहयोग से नयी जिंदगी मिली है. धनीराम हृदय रोग से पीड़ित था. परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स लाये. ओपीडी में चिकित्सकों ने जांच के बाद पाया कि मरीज को पेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 8:20 PM

पीजी चिकित्सकों के सहयोग से धनीराम को लगा पेसमेकरफोटो—सुनील गुप्तासंवाददाता, रांची बलियापुर धनबाद निवासी धनीराम महतो को कार्डियोलॉजी विभाग के पीजी चिकित्सकों के सहयोग से नयी जिंदगी मिली है. धनीराम हृदय रोग से पीड़ित था. परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स लाये. ओपीडी में चिकित्सकों ने जांच के बाद पाया कि मरीज को पेस मेकर लगाना आवश्यकता है, लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण वह पेस मेकर लगाने में असमर्थ था. इसके बाद विभाग के पीजी चिकित्सक डाॅ निशु, डॉ माज एवं अन्य ने अपने सहयोग से उसे पेस मेकर लगाने का फैसला किया. सोमवार को धनीराम का पेसमेकर लगाया गया. पेस मेकर लगाने के बाद मरीज की स्थिति पहले से बेहतर है. शीघ्र ही उसे अस्पताल से छुट्टी मिल जायेगी. विभाग ने मरीज को मुफ्त दवा भी उपलब्ध करायी है.

Next Article

Exit mobile version