कल विरोध मार्च निकालेगा वाम दल
कल विरोध मार्च निकालेगा वाम दल रांची . असहिष्णुता के सवाल पर संसद में चल रही बहस के दौरान भाजपा के पक्ष का विरोध माले ने किया है. दो दिसंबर को रांची में वाम दलों का संयुक्त विरोध मार्च निकाला जायेगा. माले के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद ने कहा है कि बहु सांस्कृतिक व धर्मों […]
कल विरोध मार्च निकालेगा वाम दल रांची . असहिष्णुता के सवाल पर संसद में चल रही बहस के दौरान भाजपा के पक्ष का विरोध माले ने किया है. दो दिसंबर को रांची में वाम दलों का संयुक्त विरोध मार्च निकाला जायेगा. माले के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद ने कहा है कि बहु सांस्कृतिक व धर्मों वाले इस देश में जन मानस कभी भी धर्म विशेष की राजनीति थोपने की साजिश सफल होने नहीं देगा. वामपंथ जनमानस को सत्ता की इस साजिश के खिलाफ मुखर बनायेगा. सभी वाम दल एक से छह तक सांप्रदायिक उन्माद व बढ़ती असहिष्णुता के खिलाफ जन अभियान शुरू करेंगे.