रजनीश ने कहा, गोली मारने के तय हुई थी सुपारी

रजनीश ने कहा, गोली मारने के तय हुई थी सुपारीइंजीनियर पर हमला फोटो अमित दास कीसंवाददाता, रांची इंजीनियर समरेंद्र प्रसाद पर हमला करने में शामिल शूटर रजनीश कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि इंजीनियर पर गोली चलाने के लिए उसे सुपारी की पेशकश की गयी थी. इंजीनियर को गोली मारने के एवज में उसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 8:36 PM

रजनीश ने कहा, गोली मारने के तय हुई थी सुपारीइंजीनियर पर हमला फोटो अमित दास कीसंवाददाता, रांची इंजीनियर समरेंद्र प्रसाद पर हमला करने में शामिल शूटर रजनीश कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि इंजीनियर पर गोली चलाने के लिए उसे सुपारी की पेशकश की गयी थी. इंजीनियर को गोली मारने के एवज में उसे कितना रुपया मिलना था, इसकी जानकारी उसे नहीं है. उसे सिर्फ एक काम करने की बात कही गयी थी. रजनीश ने बताया कि हमला के समय वह बाइक चला रहा था़ वह इस घटना में शामिल था. उक्त बातें सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव व सिटी डीएसपी सुदर्शन आस्तिक ने कही. इधर, सोमवार को रजनीश को जेल भेज दिया गया़ हजारीबाग रोड के पेट्रोल पंप लूट में शामिल था रजनीशरजनीश को तीन दिन पहले रामगढ़ से पकड़ा गया था. बताया गया कि लवकुश से उसकी मुलाकात जेल में हुई थी़ वहीं से दोनों की दोस्ती हुई़ वह सदर थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप में लूटपाट में भी शामिल था़ लूट में उसे 45 हजार रुपये हिस्से में मिला था़ इसके अलावा वह लालपुर, हजारीबाग व रामगढ़ के मामले में भी जेल जा चुका है़ लवकुश का जो नंबर पुलिस को मिला था, वह घटना में शामिल सोनू का था़ उस मोबाइल का लोकेशन गया (बिहार) था, लेकिन जब पुलिस वहां पहुंची, वह वहां से फरार हो गया था़ सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि जब तक लवकुश शर्मा नहीं पकड़ा जाता, इस मामले का पूर्ण रूप से खुलासा नहीं हो सकता है. लवकुश शर्मा की गिरफ्तारी के लिए एक टीम विशेष संभावित इलाकों में छापेमारी कर रही है़

Next Article

Exit mobile version