जेएससीए मामले में सुनवाई 13 को

जेएससीए मामले में सुनवाई 13 कोप्रार्थी ने दाखिल किया जवाबरांची : हाइकोर्ट में झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) में हुए वित्तीय अनियमितताअों व गड़बड़ियों को लेकर दायर जनहित याचिका पर 13 जनवरी को विस्तृत व अंतिम सुनवाई होगी. सोमवार को जस्टिस आरआर प्रसाद व जस्टिस प्रमाथ पटनायक की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 8:36 PM

जेएससीए मामले में सुनवाई 13 कोप्रार्थी ने दाखिल किया जवाबरांची : हाइकोर्ट में झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) में हुए वित्तीय अनियमितताअों व गड़बड़ियों को लेकर दायर जनहित याचिका पर 13 जनवरी को विस्तृत व अंतिम सुनवाई होगी. सोमवार को जस्टिस आरआर प्रसाद व जस्टिस प्रमाथ पटनायक की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए उक्त तिथि निर्धारित की. पूर्व में जेएससीए के अध्यक्ष व सचिव की अोर से जवाब दाखिल किया गया है. उनके जवाब के बाद प्रार्थी की अोर से शपथ पत्र दायर कर खंडपीठ को बताया गया कि जिन शर्तों पर एचइसी ने जेएससीए को जमीन लीज पर दी थी, उसका उल्लंघन किया जा रहा है. क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों का विकास करना था, लेकिन एसोसिएशन सिर्फ क्रिकेट पर ध्यान दे रहा है. लीज जमीन व अंतरर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का कॉमर्शियल उपयोग किया जा रहा है. क्लब खोला गया है. शर्तों का उल्लंघन करने के कारण एचइसी प्रबंधन ने लीज एग्रीमेंट रद्द कर एसोसिएशन को स्टेडियम खाली करने का आदेश दिया है. एचइसी की कार्रवाई प्रार्थी के आरोपों को साबित करने के लिए पर्याप्त है. प्रार्थी ने यह भी आरोप लगाया कि जेके सिंह, आरके सिंह बिहार के रहनेवाले हैं और वे जेएससीए के सदस्य बने हुए हैं, जबकि एसोसिएशन के संविधान में कहा गया है कि झारखंड में रहनेवाले सदस्य बन सकते हैं. अध्यक्ष अमिताभ चाैधरी के रिश्तेदार व दोस्तों को भी सदस्य बनाया गया है. एसोसिएशन के सदस्यों को कंट्री क्लब का सदस्य बना दिया गया है. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी राकेश कुमार एवं अन्य की अोर से जनहित याचिका दायर की गयी है.

Next Article

Exit mobile version