चुटिया मेन रोड के चौड़ीकरण की मांग
चुटिया मेन रोड के चौड़ीकरण की मांगरांची : चुटिया निवासी जुगल किशोर महतो ने चुटिया मेन रोड के चौड़ीकरण की मांग की है. उन्होंने इस संबंध में राज्यपाल व मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया है. श्री महतो ने लिखा है कि चुटिया स्थित राम मंदिर से पावर हाउस तक सड़क करीब 20 फीट ही चौड़ी है. […]
चुटिया मेन रोड के चौड़ीकरण की मांगरांची : चुटिया निवासी जुगल किशोर महतो ने चुटिया मेन रोड के चौड़ीकरण की मांग की है. उन्होंने इस संबंध में राज्यपाल व मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया है. श्री महतो ने लिखा है कि चुटिया स्थित राम मंदिर से पावर हाउस तक सड़क करीब 20 फीट ही चौड़ी है. इधर, सुबह से रात नौ बजे तक सड़क किनारे ठेला-खोमचा व वाहन खड़े रहते हैं. इससे इस व्यस्त सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है. श्री महतो के अनुसार इस सड़क को कम से कम 30 फीट करना तथा नाली दुरुस्त करना जरूरी है. साथ ही इस सड़क को वन-वे करने से ही समस्या से निजात मिल सकती है.