ओके:::सम्मानित किये गये सेवानिवृत कर्मी

ओके:::सम्मानित किये गये सेवानिवृत कर्मीफोटो1 फोहा खातून को सम्मानित करते लोगडकरा़ फोहा खातून जैसे कामगार समाज के लिए अनुकरणीय हैं़ जिस तरीके से उन्होंने परिवार और अपनी नौकरी को जिम्मेवारी से चलाया, इससे युवा महिला कामगारों को सीख लेने की जरूरत है़ ये बातें माइंस रेस्क्यू स्टेशन के इंचार्ज रत्नेश कुमार ने कही़ वे सोमवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 8:36 PM

ओके:::सम्मानित किये गये सेवानिवृत कर्मीफोटो1 फोहा खातून को सम्मानित करते लोगडकरा़ फोहा खातून जैसे कामगार समाज के लिए अनुकरणीय हैं़ जिस तरीके से उन्होंने परिवार और अपनी नौकरी को जिम्मेवारी से चलाया, इससे युवा महिला कामगारों को सीख लेने की जरूरत है़ ये बातें माइंस रेस्क्यू स्टेशन के इंचार्ज रत्नेश कुमार ने कही़ वे सोमवार को रेस्क्यू कार्यालय से सेवानिवृत्त होने वाली फोहा खातून के विदाई समारोह को संबोधित कर रहे थे़ उन्हें रेस्क्यू परिवार द्वारा सम्मानित किया गया़ मौके पर एमबी मोहबिया, आर कुमार, बसंत पांडेय, बिंदेश्वरी प्रसाद, एसएन मेहता, वंशी राम, प्रेम कुमार, धीरज कुमार, चंदन प्रसाद सहित रेस्क्यू के सभी कामगार मौजूद थे़ वहीं केडीएच से ओएस एसके हलधर और चालक अशोक कुमार भी सोमवार को सेवानिवृत्त हुए, जिन्हें केडीएच परियोजना परिवार द्वारा सम्मानित किया गया़ केडीएच मैनेजर एके तिवारी द्वारा दोनों को सम्मानित किया गया़ एनके एरिया स्टोर से सिधेश्वर प्रसाद को सम्मानपूर्वक विदाई दी गयी़

Next Article

Exit mobile version