ओके:::398 रैक डस्पिैच कर बनाया नया कीर्तिमान
ओके:::398 रैक डिस्पैच कर बनाया नया कीर्तिमानफोटो 1 राय स्टेशन का फाइल फोटोपिपरवाऱ सीसीएल में सर्वाधिक कोयला उत्पादन व डिस्पैच करने वाले पिपरवार एरिया ने वर्ष 2015 के नवंबर माह में बचरा व आरसीएम साइडिंग से कुल 398 रैक कोयला डिस्पैच कर नया कीर्तिमान बनाया है़ मपू रेल के राय स्टेशन के लिए भी एक […]
ओके:::398 रैक डिस्पैच कर बनाया नया कीर्तिमानफोटो 1 राय स्टेशन का फाइल फोटोपिपरवाऱ सीसीएल में सर्वाधिक कोयला उत्पादन व डिस्पैच करने वाले पिपरवार एरिया ने वर्ष 2015 के नवंबर माह में बचरा व आरसीएम साइडिंग से कुल 398 रैक कोयला डिस्पैच कर नया कीर्तिमान बनाया है़ मपू रेल के राय स्टेशन के लिए भी एक माह में हुए कोयला डिस्पैच का नया रिकार्ड बन गया है़ इस दौरान बचरा साइडिंग से 233 व आरसीएम साइडिंग से 165 रैक शामिल है़ दोनों साइडिंग से एक माह में हुए अब तक के सर्वाधिक कोयला डिस्पैच के लिए क्षेत्र के महाप्रबंधक चरण सिंह ने सेल्स व डिस्पैच से जुड़े तमाम अधिकारियों-कर्मचारियों, रेलकर्मियों व आसपास के ग्रामीणों को बधाई दी है़