एटीएम से निकले फटे अौर सटे नोट (तसवीर ट्रैक पर है)रांची : स्टेट बैंक अॉफ इंडिया (एसबीआइ) के अोल्ड एचबी रोड, गढ़ाटोली (कांटाटोली कब्रिस्तान के नजदीक) स्थित एटीएम से सोमवार को पैसा निकालने के बाद लोग परेशान रहे. ग्राहकों को पांच-पांच सौ रुपये के कटे, फटे और गंदे नोट मिल रहे थे. लगभग 10 से 12 ग्राहकों को इस तरह के नोट मिले. बाद में ग्राहकों ने इसकी लिखित शिकायत एटीएम में रखे रजिस्ट्रर में दर्ज की. ग्राहकों ने बताया कि खराब नोट निकलने पर जब एटीएम में मौजूद गार्ड को भी हस्ताक्षर करने को कहा गया, तो गार्ड ने हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया. ग्राहकों ने बताया कि इस एटीएम से कई बार पैसे नहीं निकलते हैं, लेकिन पैसे की निकासी दिखा दी जाती है.
एटीएम से निकले फटे और सटे नोट
एटीएम से निकले फटे अौर सटे नोट (तसवीर ट्रैक पर है)रांची : स्टेट बैंक अॉफ इंडिया (एसबीआइ) के अोल्ड एचबी रोड, गढ़ाटोली (कांटाटोली कब्रिस्तान के नजदीक) स्थित एटीएम से सोमवार को पैसा निकालने के बाद लोग परेशान रहे. ग्राहकों को पांच-पांच सौ रुपये के कटे, फटे और गंदे नोट मिल रहे थे. लगभग 10 से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement