आंशिक रूप से बंटना शुरू हुआ एलइडी बल्ब
आंशिक रूप से बंटना शुरू हुआ एलइडी बल्बबल्ब आपूर्ति की खेप बढ़ने पर ही सभी इलाकों में होगा एलइडी बल्ब का वितरणआज चार इलाकों में होगा वितरणकुसई कॉलोनी, अशोक नगर सब स्टेशन, सैनिक मार्केट और हरमू सब स्टेशनवरीय संवाददाता, रांची 30 नवंबर से आंशिक रूप से बल्ब का वितरण आरंभ हो गया है. 100 रुपये […]
आंशिक रूप से बंटना शुरू हुआ एलइडी बल्बबल्ब आपूर्ति की खेप बढ़ने पर ही सभी इलाकों में होगा एलइडी बल्ब का वितरणआज चार इलाकों में होगा वितरणकुसई कॉलोनी, अशोक नगर सब स्टेशन, सैनिक मार्केट और हरमू सब स्टेशनवरीय संवाददाता, रांची 30 नवंबर से आंशिक रूप से बल्ब का वितरण आरंभ हो गया है. 100 रुपये में नौ वाट का एक एलइडी बल्ब वितरित किये जा रहे हैं. सोमवार को कुसई कॉलोनी और मेन रोड में एलइडी बल्ब का वितरण किया गया. वहीं हजारीबाग और देवघर में भी पांच-पांच हजार बल्ब का वितरण किया गया. मंगलवार को कुसई कॉलोनी, सैनिक मार्केट, अशोक नगर सब स्टेशन व हरमू सब स्टेशन में बल्ब का वितरण किया जायेगा. खेप आना आरंभबिजली वितरण निगम के एमडी राहुल पुरवार ने बताया कि 77 हजार एलइडी बल्ब आ चुके हैं. इसमें पांच-पांच हजार बल्ब हजारीबाग व देवघर भेज दिये गये हैं. शेष बल्ब का वितरण रांची में ही किया जायेगा. अगले दो दिनों में एक लाख बल्ब और आ जायेंगे. इसके बाद सभी सब स्टेशनों में बल्ब का वितरण आरंभ कर दिया जायेगा. क्या है बल्ब लेने की प्रक्रियाकरेंट बिल के भुगतान की रसीद दिखाने पर एक उपभोक्ता अधिकतम 10 एलइडी बल्ब खरीद सकता है. नौ वाट के बल्ब सौ रुपये प्रति बल्ब की दर से उपलब्ध कराये जा रहे हैं. तीन वर्ष की रिप्लेसमेंट वारंटी भी दी जा रही है. जो उपभोक्ता एक साथ भुगतान करने में सक्षम नहीं होंगे, उन्हें किस्त में भी भुगतान की सुविधा दी जायेगी, जो बिजली बिल के साथ एडजस्ट होगा.